GORAKHPUR: आईसीएसई एंड आईएससी बोर्ड की तरफ से जारी किए गए घोषणा के अनुसार 6 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा। रिजल्ट डिक्लेयर होने की सूचना मिलते ही 10 वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। बोर्ड की तरफ से सभी आईसीएसई बोर्ड के एफिलिएटेड स्कूलों को सूचना भेज दी गई है। बोर्ड की तरफ से सभी स्कूल को जारी किए सूचना में यह भी बताया गया है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दो सप्ताह पहले ही रिजल्ट डिक्लेयर किया जा रहा है।
पोर्टल्स पर भी दिखेगा रिजल्ट
इस बार आईसीएसई एंड आईएससी 2016 एग्जामिनेशन का रिजल्ट काउंसिल के कॅरियर्स पोर्टल के थ्रू देखे जा सकेंगे। स्कूल प्रशासन रिजल्ट को देखने के लिए कॅरियर पोर्टल्स पर जाकर लॉगिन करेंगे और रिजल्ट देख सकेंगे। साथ ही साथ एसएमएस के थ्रू भी रिजल्ट जाना जा सकेगा। इधर आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध लिटिल फ्लावर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर शिजो ने बताया कि 6 मई को 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट डिक्लेयर होगा। बोर्ड की तरफ से यह निर्देश प्राप्त हो चुका है।