- शासन से पत्र मिलने के बाद सीडीओ डॉ। मन्नान अख्तर ने दिए जिम्मेदारों को निर्देश
GORAKHPUR: जनपद के सभी विकास खंडों में इस माह एक दिवसीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी कराने का निर्देश शासन ने दिया है। विकास खंडवार मेले के लिए तिथि निर्धारित करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित कृषकों को देय सुविधाएं व संचालित कार्यक्रम की जानकारी स्टॉल लगाकर दें। यह निर्देश सीडीओ डॉ। मन्नान अख्तर ने दिए। उन्होंने बताया कि आगामी एक सितम्बर को चरगावा ब्लॉक के पंचायत भवन नाहरपुर, 2 को पिपराइच ब्लॉक के ब्रहम स्थान सिधावल, 3 को ब्रम्हपुर ब्लॉक के उप संभाग चैरी चैरी कार्यालय परिसर में, 5 को पाली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरपही, 6 को पिपरौली ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला खरैला, 7 राजकीय कृषि बीज भंडार गोला, 8 को राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार बेलघाट, 9 सितम्बर को राजकीय कृषि बीज भंडार उरुवा, 14 सितम्बर राजकीय कृषि बीज भंडार गगहा, 19 के दीघवा चौराहा बासगांव, 20 को राजकीय कृषि बीज भंडार बड़हलगंज, 21 को राजकीय कृषि बीज भंडार खजनी, 22 को राजकीय कृषि बीज भंडार जंगल कौडि़या, 23 को जूनियर हाईस्कूल रामचैरा कैंपियरगंज, 24 को राजकीय कृषि बीज भंडार सरदारनगर, 26 को प्रा.वि। रायगंज खोराबार, 27 को उप संभाग सहजनवा परिसर और 28 सितम्बर को बरगदही शिव मंदिर भटहट में कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा।