- जिला अस्पताल में लापरवाही की शिकायत
- एसआईसी ने दिया मामले की जांच का निर्देश
GORAKHPUR: जिला अस्पताल के दंत एवं मुख रोग विभाग में लापरवाही सामने आई है। एक महिला पेशेंट ने एसआईसी को शिकायत देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंडे को महिला ने एसआईसी को एप्लीकेशन दिया। कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से दांत उखड़वाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। एसआईसी ने मामले की जांच का निर्देश दिया है।
चार दिनों बाद कराना पड़ा मसूड़े का आपरेशन
रुस्तमपुर मोहल्ले की मंजू सिंह के दांत में दर्द था। जिला अस्पताल में दांत के डॉक्टर से उन्होंने चेकअप कराया। 28 जून को डॉक्टर ने दांत उखाड़ दिया। चार दिनों बाद घाव बनने से मवाद बहने लगा। इससे पेशेंट को दर्द हुआ। कई दिनों तक वह जिला अस्पताल का चक्कर लगाती रहीं। परेशान होकर महिला ने एक प्राइवेट डॉक्टर से चेकअप कराया। डॉक्टर ने रुट एक्सरे करने की सलाह दी। एक्सरे में रुट डिस्टर्ब होने की शिकायत सामने आई। प्राइवेट डॉक्टर ने दो घंटे ऑपरेशन किया। हालत में सुधार होने पर पीडि़त महिला ने एसआईसी से मिलकर जांच की मांग की।
दांत के उपचार में लापरवाही की शिकायत पहले भी आ चुकी है। इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।
डॉ। एचआर यादव, एसआईसी