GORAKHPUR:

फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। डीडीयूजीयू प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए फैशन एसेसरीज एवं क्राफ्ट, टेक्सटाइल डिजाइनिंग और एजुकेशन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन प्रोसेस शुरू किए जा रहे हैं। डीडीयूजीयू प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ। एके दीक्षित ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए एडमिशन फार्म 15 जून से मिलने शुरू होंगे। एडमिशन फार्म अप्लिकेंट्स डिपार्टमेंट से सुबह 10 बजे के बाद से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि एडमिशन प्रोसेस एंट्रेंस एग्जाम के थ्रू नहीं बल्कि फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व के बेसिस पर होंगे। उन्होंने बताया कि इस सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी से संबंद्ध कॉलेजेज के किसी भी क्लास में एडमिशन के साथ-साथ इस कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही साथ स्टूडेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट का भी आयोजन किया जाएगा।