गोरखपुर (ब्यूरो)।इस एग्जाम में कुल 860 कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें 527 ने एग्जाम को पास किया। यूनिवर्सिटी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 15 अप्रैल को कॉमस, बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, केमिस्ट्री, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन का इंटरव्यू होगा।
17 अप्रैल को एजुकेशन, बायोलॉजी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, 18 अप्रैल को मैथ्स एंड स्टेटिस्टक्स, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश, 19 अप्रैल को जियोग्राफी, डिफेंस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, और 20 अप्रैल को हिंदी, लॉ, एनशिएंट हिस्ट्री और मॉडर्न एंड मेडिवल हिस्ट्री का इंटरव्यू होगा।
सेल्फ अटेस्टेड कॉपी करें मेल
सभी कैंडिडेट्स दिए गए प्रोफार्मा में अपना विवरण भर कर साथ में सभी दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी को ret2023ddugu@gmail.com पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ कैंडिडेट नेम/ सब्जेक्ट नेम लिख कर मेल करें।
ऑनलाइन होगा इंटरव्यू
यूनिवर्सिटी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की ओर से मिली जानकरी के अनुसार इंटरव्यू और रिसर्च प्रपोजल का लेखन ऑनलाइन जूम प्लैटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ज़ूम भेजा जाएगा। कैंडिडेट्स अपने अपने इंटरव्यू से 15 मिनट पहले ऑनलाइन साक्षात्कार में शामिल हों और ऑनलाइन प्रतीक्षा लॉबी में तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि आयोजक अनुमति न दे।