- मिर्जापुर से आए स्टेट लेवल टूर्नामेंट के मेन ऑब्जर्वर मो। आरिफ नजमी
GORAKHPUR : गोरखपुर नहीं बल्कि पूरे इंडिया में क्रिकेट का बाद अगर किसी गेम के सबसे अधिक फैंस है तो वह है फुटबाल। फुटबाल न खेलने वालों की कमी है और न ही देखने वालों की। इसके बावजूद हम पूरे वर्ल्ड में पीछे है। इसका मेन कारण कम टूर्नामेंट होना है क्योंकि टूर्नामेंट कम होने से टैलेंट दब कर रह जाता है। साथ ही यूपी में सुविधा के साथ एक्सपीरियंस्ड कोच की भी कमी है। यह बात गोरखपुर आए मो। आरिफ नजमी ने कहा। मो। आरिफ नजमी स्टेट लेवल टूर्नामेंट के मेन ऑब्जर्वर हैं।
सुविधा कम, मगर फ्यूचर सेफ
स्टेट लेवल टूर्नामेंट के मेन ऑब्जर्वर बन कर मिर्जापुर से आए मो। आरिफ नजमी ने कहा कि यूपी में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। खिलाड़ी अपने दम पर प्रैक्टिस करते हैं। टैलेंट की भी भरमार है। इन खिलाडि़यों को अगर सुविधा दी जाए तो वर्ल्ड लेवल पर इंडिया नया मुकाम बना सकती है। इन सभी असुविधा के बावजूद खिलाडि़यों का फ्यूचर सेफ है। अगर किसी खिलाड़ी में टैलेंट है तो उसकी जॉब भी सेफ है। कुछ साल पहले तक फुटबाल का क्रेज कम था, मगर अब लगातार बढ़ रहा है। इसका सीधा उदाहरण यह स्टेट लेवल टूर्नामेंट है, जिसमें पहली बार क्8 मंडल की टीम ने पार्टिसिपेट किया है। फुटबाल में स्पांसर की कमी है। अगर क्रिकेट की तरह स्पांसर मिलें तो फुटबाल में भी इंडिया जलवा बिखेर सकती है। उन्होंने कहा कि सभी गेम की स्पोर्ट्स लीग होनी जरूरी है। इससे खिलाड़ी का टैलेंट निखर कर आता है।