गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, जिला प्रशासन की तरफ से 1800 लोगों को एक साथ योगाभ्यास के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सुबह 6 बजे ही योगाभ्यास शुरू हो गया। यहां गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान व विधायक डॉ। विमलेश पासवान व नोडल अधिकारी एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। योगाभ्यास के प्रभारी रहे डॉ। प्रभाकर मल्ल की देखरेख में योगाचार्य ने योगाभ्यास करवाया। यूनिवर्सिटी में वीसी प्रो। राजेश सिंह की मौजूदगी में योग हुआ।
गोरखनाथ मंदिर में हुआ योगाभ्यास
गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार एवं बाहर परिसर में 300 श्रद्धालुओं ने योगाभ्यास किया। नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की मौजूदगी में योगाभ्यास सुबह 5.30 बजे से योग प्रशिक्षक योगी सोमनाथ के योगाभ्यास से प्रारम्भ हुआ। उसके बाद 6.40 बजे से पीएम नरेंद्र मोदी का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर से ऑनलाइन अभिभाषण सुना गया। साप्ताहिक योग शिविर के पंजीकृत योग प्रशिक्षुओं, गोरखनाथ मन्दिर के अधिकारी, कर्मचारी, संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य एवं छात्र, शहर के विशिष्ट जन, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, एडीजी जोन अखिल कुमार, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ। विपिन ताडा, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, जीडीए वीसी प्रेमरंजन सिंह, द्वारिका तिवारी, वीरेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने योगाभ्यास किया।
आरोग्यता एवं स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में भव्य योग शिविर लगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ। मेजर जनरल अतुल बाजपेई ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंगलवार सुबह 7 बजे से योग शिविर में नर्सिंग कॉलेज एवं बीएएमएस के स्टूडेंट्स, महायोगी गोरक्षनाथ चिकित्सालय एवं दिग्विजयनाथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सक, कर्मचारी सहित विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मकारियों ने योगाभ्यास किया। गुरु गोरक्षनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। पी। सुरेश, कॉलेज आफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ। अजीथा पी एस, उप कुल सचिव श्रीकांत, प्रबंधक गिरिजेश मिश्रा, समाजसेवी डॉ। सीलम बाजपेई, पार्वती राव बतौर अतिथि उपस्थित रहीं।
योग के माध्यम से आप जीवन को कर सकते हैैं नवीन
तारामंडल रोड स्थित एलआईसी ऑफिस में योग दिवस मनाया गया। निगम के गोरखपुर मंडल कार्यालय परिसर से सटे पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास योग शिक्षिका साधना आनंद व निमिषा आनंद द्वारा कराया गया। गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जेएस चौहान ने कहा कि योग के माध्यम से आप अपने स्वास्थ को चिरस्थाई और अपनी जीवन ऊर्जा को नित नवीन बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही संपूर्ण सुखों का आधार है। अंत में प्रबंधक कार्यालय सेवा पीके सिंह ने योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार जताया। वहीं योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग प्रशिक्षक अभिषेक मिश्र ने योगाभ्यास करवाया।
रामघाट पर योग कर नदियों के संरक्षण का संकल्प
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के अंतर्गत योग दिवस पर मंगलवार को गंगा की सहायक नदी राप्ती नदी के रामघाट पर 'घाट पर योगÓ आयोजित हुआ। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक योग अभ्यास के साथ सभी ने नदियों के संरक्षण का संकल्प लिया। रामघाट पर योग करने मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मंडल भीमसेन, डीएफओ विकास यादव, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ। अनिता अग्रवाल, मनीष चौबे, इम्तियाज खान, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्यालय सुधीर कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी खजनी दिनेश कुमार चौरसिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।