झोपड़ी में छिपाकर रखते थे बाइक
सिटी में वाहन चोरी की बढ़ती वारदात से परेशान पुलिस ने स्पेशल प्लान बनाकर चोरों के धरा। शाहपुर पुलिस ने थर्सडे को पादरी बाजार पिपराइच रोड स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप के पास से तीन युवकों को पकड़ा। तीनों के पास से चोरी चोरी की एक-एक बाइक मिली है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वे टूट गए और सारे राज उलग दिए। उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने मोहनापुर चुन्नी टोला जंगल के किनारे एक झोपड़ी से चोरी की चार और बाइक बरामद की।
नेपाल मूल के पकड़े गए युवक
एसएसपी प्रदीप यादव के अनुसार पकड़े गए दो युवक नेपाल के रहने वाले है। दोनों के नाम अक्षय कुमार यादव, प्रज्ञादीन हैं। इसके अलावा विश्वनाथ दूबे नाम का एक युवक भी पकड़ा गया है। तीनों ने चिलुआताल, कैंट, शाहपुर समेत कई थानाक्षेत्रों से बाइक चुराई है। उनके पास से कुछ गाडिय़ां बिना नंबर की भी बरामद हुई हैं।
नेपाल लेकर जाकर बेचते थे
वे सिटी और आस-पास के एरिया से चुराते थे और जल्दी से जल्दी एरिया छोड़ देते थे। हाईवे के रास्ते वह डिस्ट्रिक्ट का बॉर्डर क्रास कर नेपाल चले गए थे। वहीं वह चोरी की बाइक का सौदा करते थे। जिन गाडिय़ां को सौदा नहीं हो पाता था उनके पार्ट्स को बेच देते थे। पुलिस का कहना है कि अभी तक वे एक दर्जन बाइक चुराकर नेपाल बेच चुके है। उनकी बरामदगी के लिए भी प्रयास किए जा रहे है।
जिग जैग चेकिंग प्वाइंट बनाया जाएगा
सिटी से व्हीकल चुराकर बॉर्डर से जुड़े होने से शातिर चोर आसानी से नेपाल भाग जाते हंै। गैैंग के खुलासे के बाद एसएसपी प्रदीप कुमार यादव ने निर्देश दिए हंै कि डिस्ट्रिक्ट के बाहर जाने वाले बार्डर एरिया में जिग जैग चेकिंग प्वाइंट बनाया जाएगा, ताकि सिटी के बार्डर से बाहर जाने वाले व्हीकल की चेकिंग की जा सके। इसके अलावा पुलिस टीम को हाईमाक्स टार्च भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि नाइट चेकिंग में प्रॉब्लम फेस न करनी पड़ी।
शातिर वाहन चोरों का गैंग अरेस्ट किया गया है। उनके पास से चोरी की सात बाइक बरामद हुई है। सिटी से बाइक चुरा कर नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं। वाहन चोरों का इंटरनेशनल गैंग पकड़ा गया है।
प्रदीप कुमार यादव, एसएसपी