गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह 5.45 बजे गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली 12531 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे की तरफ से कैंसिल कर दिया गया है। आलम यह है कि डेली रूटीन पैसेंजर को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैैं। अब उन्हें महंगे किराया पे करते हुए मजबूरी में 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मंहगे दाम का किराया पे करके लखनऊ तक जाना मजबूरी बन चुकी है। वहीं, कई ऐेसे पैसेंजर हैैं, जो मंहगे किराये के कारण रोडवेज की एसी बस को बेहतर मान रहे हैैं। लेकिन अचानक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर रेलवे प्रशासन के इस डिसीजन को पब्लिक हित में नहीं बताया जा रहा है।
कहीं वंदे भारत को तो मजबूर नहीं कर रहे
डेली रूटीन में इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मानें तो वंदे भारत में सफर कराने के लिए कहीं न कहीं रेलवे वंदे भारत ट्रेन के आय में बढ़ोतरी करने का यह निर्णय लिया है। यात्रियों के बीच यह भी चर्चा है कि वंदे भारत की सीटें खाली रहती हैैं, उसे भरने के लिए कहीं न कहीं इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर सारे फूटफाल को वंदे भारत की तरफ से शिफ्ट करने का यह प्रयास है।
वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) का स्टेटस
डेट - अवेलेबल सीट (एसी क्लास)
12 दिसंबर - 11
13 दिसंबर - 24
15 दिसंबर - 31
17 दिसंबर - 31
18 दिसंबर - 38
इंटरसिटी एक्सप्रेस (12531) का स्टेटस
डेट - अवेलेबल सीट (चेयर कार)
12 दिसंबर - कैंसिल
13 दिसंबर - कैंसिल
14 दिसंबर - कैंसिल
15 दिसंबर - कैंसिल
16 दिसंबर - कैंसिल
17 दिसंबर - कैंसिल
इंटरसिटी एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए रिजर्वेशन करवाना था, लेकिन ट्रेन कैंसिल दिखा रहा था। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल रहा है। लेकिन रेलवे ने इंटरसिटी कैंसिल करके गलत किया है।
आशीष कुमार, पैसेंजर
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया महंगा है। आसानी से टिकट भी मिल जा रहा है। लेकिन उससे सस्ता इंटरसिटी एक्सप्रेस है। लेकिन रेलवे ने उसे कैंसिल कर दिया है। वंदे भारत से ही लखनऊ जाना होगा।
अनिता देवी, पैसेंजर
बाराबंकी यार्ड में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों को ध्यान में रखते कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। इन कार्यों के हो जाने से गोरखपुर से लखनऊ एवं अयोध्या से लखनऊ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।
पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे