गोरखपुर (ब्यूरो)। क्लास वाइज चार कैटेगरी में बांटकर सीबीएसई यह ऑनलाइन प्रतियोगिता करा रहा है। इसके जरिए बच्चे पढ़ाई से इतर कुछ अलग ज्ञान अर्जित करेंगे। प्राइमरी सेक्शन यानी 3 से 5वीं क्लास के बच्चों को एक पृथ्वी और एक परिवार-पृथ्वी बचाओ विषय पर 150 शब्दों का निबंध, पेटिंग के जरिए अपनी बातें शेयर करनी हैं। इसी तरह क्लास 6 से 8वीं तक के स्टूडेंट अपने परिवार के साथ भारत के एक पर्यटन स्थल की मेरी आखिरी यात्रा, भारत में पर्यटन एक बढ़ता हुआ वैश्विक आकर्षण, दैनिक जीवन में डिजिटलीकरण सब्जेक्ट पर 400 शब्दों में निबंध, पेंटिंग, कविता लिखना होगा।

सात सौ शब्दों में लिखेंगे 9-10वीं के स्टूडेंट

इसी तहर 9-10 वीं तक के स्टूडेंट स्वच्छ हरित और नीले भविष्य को बढ़ावा देने की रणनीतियां, विश्व अर्थव्यवस्था पर वैश्वीकरण का प्रभाव सब्जेक्ट पर 700 शब्दों का निबंध, पेटिंग और कविता लिखना होगा। इसी तरह 11-12 वीं तक के स्टूडेंट नवीकरणीय उर्जा के लिए भारत के लिए रोड मैप, भारत में खाद्य उत्पादन की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उपाय सब्जेक्ट पर एक हजार शब्दों को निबंध, पेटिंग, कविता लिखना होगा।

17 अगस्त तक एक्सप्रेशन सीरीज

स्कूल 3 से 16 अगस्त तक स्कूल समय के दौरान विद्यालय स्तरीय एक्सप्रेशन सीरीज का आयोजन करेगा। स्कूल 17 से 28 अगस्त तक सीबीएसई एक्सप्रेशन सीरीज एप पर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को एक ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई जोन द्वारा प्रत्येक श्रेणी की 10 प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा। प्रविष्टियां जमा करने की लास्ट डेट 28 अगस्त तय की गई है।

स्टूडेंट की नॉलेज बढ़ाने और उनके अंदर राष्ट्रीय स्तर पर कॉम्प्टीशन की भावना जागृत करने का अच्छा प्रयास है। सीबीएसई की तरफ से समय-समय पर ऐसी पहल होती रहती है। बोर्ड द्वारा यह दूसरी एक्सप्रेशन सीरीज ऑर्गनाइज की जा रही है।

- राजकुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, रैंपस