गोरखपुर (ब्यूरो)।ये शहरवासियों की सुरक्षा और गुणवत्ता को ख्याल में रखकर किया जा रहा है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्कूल, कॉलेज और शराब की दुकानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। आईसीसीसी से कैमरों की निगरानी होग और उसके डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा।
तुरंत पकड़े जाएंगे हुड़दंगी और शोहदे
विश्वविद्यालय, पेट्रोल पंप के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। निगरानी के लिए नगर निगम परिसर में ही इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) स्थापित होगा। इसकी निविदा 28 तारीख को खुल गई है। इसके बाद जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
सेफ सिटी परियोजना से लगेंगे कैमरे
गोरखपुर नगर निगम, राज्य स्मार्ट सिटी एवं सेफ सिटी परियोजना के तहत निगम परिसर में आईसीसीसी की स्थापना की जाएगी। आईसीसीसी का उद्देश्य महानगर के सभी 80 वार्डों को सीसीटीवी से जोडऩा है। मंशा है कि महानगर की सुरक्षा, प्रशासन की दक्षता में सुधार और निवासियों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा सके।
पेट्रोल पम्प पर भी तीसरी आंख
इसी सोच के साथ नगर निगम वार्डों के अलावा महानगर के बैंक, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, पेट्रोल पंप, मौजूदा आईटीएमएस कंट्रोल रूम के साथ शराब की दुकान समेत सभी कैमरों को लाइव फुटेज में देखा जा सकेगा। उनके जरिए निगरानी की जा सकेगी। रिकार्ड किए गए फुटेज को स्थानीय स्तर पर स्टोर किया जा सकेगा।
खर्च होंगे 5.15 करोड़
राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम 5.15 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत महानगर के 80 वार्डों में लगाए गए 500 से अधिक कैमरे जुड़ेंगे। आईसीसीसी अधिकतम 7 दिन का डेटा संग्रहित कर सकेगा। 7 दिनों के बाद किसी भी क्लाउड स्टोरेज में स्थानांतरित किया जाएगा।
आवाज भी होगी रिकॉर्ड
टेंडर लेने वाली फर्म को मल्टी-लोकेशन सीसीटीवी निगरानी, लाइव फुटेज, वीडियो प्रबंधन प्रणाली (वीएमएस), केंद्रीकृत नियंत्रण एवं डेटा स्टोरेज की सुविधाएं मुहैया करानी होगी। आईसीसीसी में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने के साथ किसी भी लोकेशन की फीड देखने की क्षमता होगी। फुटेज के साथ साउंड तक रिकार्ड किया जा सकेगा। कंट्रोल रूम से संदेश भी प्रसारित होंगे।
सुरक्षित रखेगा डाटा आईसीसीसी
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम में ही इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा। ये शहरवासियों की सुरक्षा और गुणवत्ता का ख्याल में रखकर किया जा रहा है। इस केंद्र से कैमरों से निगरानी और उसके डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा। शहरवासी इसके लग जाने से खुद को पहले से और सुरक्षित महसूस करेंगे।