- संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुआ था बम बिस्फोट

- बीमित के नामिनी को क्लेम नहीं दे रही थी एलआईसी

GORAKHPUR: आतंकी हमले में मारे गए व्यक्ति को बीमा कंपनी छह लाख का भुगतान करेगी। वर्ष ख्00म् में वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में विस्फोट हुआ। हमले में बेतियाहाता मोहल्ला निवासी श्याम सुंदर की मौत हो गई। बीमा क्लेम करने पर एलआईसी ने भुगतान से मना कर दिया था। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग लखनऊ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह और सदस्य बाल कुमारी ने एलआईसी को आदेश दिया।

तीन लाख की पालिसी ली, समय से जमा कराया प्रीमियम

बेतियाहाता मोहल्ले की इंदिरा देवी की तरफ से एडवोकेट अंबरीश कौशल ने वाद दाखिल किया। कहा कि महिला के पति श्याम सुंदर ने ख्ब् जनवरी ख्00म् को एलआईसी से दुर्घटना हित लाभ सहित तीन लाख रुपए की पालिसी ली। प्रीमियम फ्फ्,ब्ख्7 रुपए चेक से जमा कराया गया। गरीब लड़कियों की शादी कराने के उद्देश्य से श्याम सुंदर वाराणसी गए। वहां आतंकियों ने बम विस्फोट किया। हमले में श्याम सुंदर की मौत हो गई। क्लेम करने पर बीमा कंपनी ने भुगतान से मना कर दिया। राज्य आयोग ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाया।