गोरखपुर (ब्यूरो).बच्चा चोर बोलकर दंपति को पीटा
26 सितंबर को तिवारीपुर के डोमिनगढ़ में स्कार्पियो सवार दंपति और उसके चालक को पब्लिक ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। यही नहीं गाड़ी में बैठे दंपति और चालक ने जब भागने की कोशिश की तो गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई। मऊ जिले के शेखर तिवारी अपनी पत्नी और चालक के साथ डोमिनगढ़ पुल पर राप्ती की बाढ़ देख रहे थे। तभी वहां के स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर उन्हें घेर लिया और मारने पीटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस दंपति को थाने लाई। जांच पड़ताल में बच्चा चोर की पुष्टि नहीं हुई।
केस-2
बच्चा चोर समझकर तीन युवकों का पीटा
11 सितंबर को हरपुर बुदहट इलाके में एक गांव के तीन युवकों को रात में पब्लिक ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। पहले पब्लिक ने उन युवकों की अच्छे से पिटाई की, फिर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों अपने महिला मित्र से मिलने आए थे। जांच के बाद पुलिस ने संतकबीर नगर के रहने वाले तीनों युवकों को छोड़ दिया।
केस-3
चाइल्ड लाइन टीम को समझ लिया बच्चा चोर
गीडा थाना के नौसड़ के पास 9 सितंबर को एक बच्चे को लेकर चाइल्ड लाइन की टीम जा रही थी। तभी चाइल्ड टीम के तीन सदस्यों को पब्लिक ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। काफी देर हंगामे के बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस टीम चाइल्ड लाइन टीम को अपने साथ थाने लाई। चाइल्ड लाइन टीम की तश्दीक होने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई से सीधी बात
सवाल: आए दिन बच्चा चोर की सूचना पर निर्दोष को प्रताडि़त किया जा रहा है?
जवाब: ऐसी शिकायत कई जगहों से आई है, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
सवाल: बच्चा चोर की क्या पहचान है?
जवाब: ऐसी कोई पहचान नहीं होती है। पब्लिक को अगर ऐसा लगता है कि कोई बच्चा चोर या गलत कार्य में लिप्त है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को देनी चाहिए। पुलिस जांच कर उस पर कार्रवाई करेगी।
सवाल: अफवाह फैलाने वालों से कैसे निपटेंगे?
जवाब: पहले भी अपील की जा चुकी है कि अगर कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सवाल: बच्चा चोर को लेकर पुलिस कितना अलर्ट है?
जवाब: सभी थाने की पुलिस अलर्ट है। पब्लिक को भी पुलिस अवेयर कर रही है।