-एक ही सिरिंज से चार गर्भवतियों को लगाया इंजेक्शन, इंफेक्शन

-पीडि़ता ने सीएमओ से की शिकायत

-जंगल कौडि़या हेल्थ केंद्र का मामला

GORAKHPUR: सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं के इलाज में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जंगल कौडि़या के स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ इम्प्लाइज ने एक सीरिंज से चार गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का इंजेक्शन लगा दिया। इसके कारण एक महिला को इंफेक्शन हो गया। पीडि़त महिला के पति ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है।

जंगल कौडि़या एरिया के मैनाभागर निवासी अरविंद कुमार ने सीएमओ को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि पत्‍‌नी सविता देवी गर्भवती है। 31 अगस्त को पत्‍‌नी को लेकर जंगल कौडि़या के स्वास्थ्य केंद्र गया था। प्रसूता को टिटनेस का इंजेक्शन लगना था। वहां मौजूद एएनएम सभी महिलाओं को इंजेक्शन लगा रही थी। उसने एक ही सीरिंज से सविता समेत चार महिलाओं को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के तीसरे दिन ही वहां घाव होने लगा। कुछ दिनों बाद उस जगह बड़ा घाव हो गया। उसे निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि एक ही सीरिंज से इंजेक्शन लगाने के कारण इंफेक्शन हो गया। प्रसूता 21 सितंबर से निजी अस्पताल में ही एडमिट है। अरविंद ने सीएमओ से मामले की जांच कराने को कहा।

वर्जन

शिकायत मिली है। इस मामले की जांच एडिशनल सीएमओ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। रविंद्र कुमार सीएमओ