-आई नेक्स्ट में खबर छपने के बाद सीएमओ ने लिया संज्ञान
GORAKHPUR : स्वाइन फ्लू की गोलियों के गायब होने और रिकॉर्ड नहीं मिलने की खबर आई नेक्स्ट में छपने के बाद इसे जिले के सीएमओ ने गंभीरता से लिया है। मामले में उन्होंने कहा है कि मंडे को पूरे मामले की जांच करेंगे। बता दें कि ख्009 में केंद्र सरकार की तरफ से स्वाइन फूल के लिए टेमीफ्लू की गोलियां आई थी, जिनका न तो कोई रिकॉर्ड और ये किसी को नहीं बांटी गईं।
कहां गई दवाइयां
सीएमओ डॉ.पीके मिश्रा मंडे को मामले में जांच कराने के साथ दवाइयों की जानकारी लेंगे। ख्009 में केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज और डिस्ट्रिक हॉस्पिटल को स्वाइन फ्लू की दवाइयां भेजी थीं। इसमें टेमीफ्लू, किट और मास्क शामिल थे। इनका यूज कहां किया गया, किसी को भी पता नहीं है। खोराबार के सेंटर ड्रग स्टोर में दवा, किट और मास्क के रिकॉर्ड नहीं मिलने पर आई नेक्स्ट ने 'आखिर कहा गई स्वाइन फ्लू की दवाइयां' खबर पब्लिश की थी। इसी खबर का संज्ञान लेते हुए जांच कराई जाएगी।