- आई नेक्स्ट ने रोड शो के थ्रू मनाया पांच साल पूरा होने का जश्न

- कॉम्प्टीशन में सवालों का जवाब देने वाले विनर्स को मिले प्राइज

GORAKHPUR : गोरखपुराइट्स संग पांच सालों का सफर पूरा करने पर आई नेक्स्ट जश्न मना रहा है। जश्न है और वह भी आई नेक्स्ट का तो कुछ नया तो बनता ही है। यही वजह रही कि अपने चाहने वालों को बजाए पास बुलाने के आई नेक्स्ट का कारवां रोड शो के जरिए खुद उनके पास पहुंचा। अपने चहेते न्यूजपेपर की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए गोरखपुराइट्स का हुजूम भी उमड़ पड़ा। अपने रीडर्स को और करीब लाने के लिए आई नेक्स्ट ने रोडशो के दौरान कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए, जिसमें विनर्स को एक्साइटिंग गिफ्ट्स दिए गए। थर्सडे को ऑर्गेनाइज इन कॉम्प्टीशन के साथ ही आई नेक्स्ट की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का दौर खत्म हो गया।

बिगिंस फ्रॉम नंदानगर

गोरखपुर में अपने भ् साल का जश्न मना रहे आई नेक्स्ट का कारवां आखिरी दिन गोरखपुर के ईस्टर्न एरिया के लोगों से रूबरू हुआ। एनिवर्सरी के लिए खास तैयार की गई वैन सबसे पहले नंदानगर पहुंची। वहां के लोगों ने जश्न में शामिल होने के लिए आई नेक्स्ट संग कॉन्टेस्ट खेले और विनर बने। यही हाल कूड़ाघाट, पैडलेगंज, रुस्तमपुर और आजाद चौक का भी रहा। जहां एनिवर्सरी स्पेशल वैन के पास जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए गोरखपुराइट्स की भारी भीड़ मौजूद थी।

बेतियाहाता और बाल विहार में भी उमड़े चाहने वाले

वैन आगे बढ़कर जब बेतियाहाता पहुंची, तो इस दौरान बड़ी तादाद में लोग वैन के पास उमड़ पड़े। हर शख्स की जुबां पर आई नेक्स्ट का नाम था, वहीं होने वाले सवालों का जवाब देने के लिए उनमें काफी बेसब्री थी। काफी देर चले सवाल-जवाब के दौर में बड़ी तादाद में गोरखपुराइट्स ने प्राइज जीते। इसके बाद वैन की लास्ट डेस्टिनेशन इंदिरा बाल विहार थी, जहां सभी पहले जवाब देने की चाह रखे नजर आए। इस मौके पर ऑर्गेनाइज क्वेश्चन-आंसर राउंड में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और एक्साइटिंग गिफ्ट जीते।

स्पांसर -

सिंघानिया क्लासेज (सीए-सीएस)

आरपीएम एकेडमी

स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

इनका है सहयोग -

जेसी पॉवर सॉल्युशन, धर्मशाला

बचपन प्ले-वे स्कूल, सैनिक कुंज, नंदानगर

आरजी-टेक एजुकेशन, रेती का पुल

एकेडमी ऑफ ब्रॉड कॉस्टिंग

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर