गोरखपुर (ब्यूरो).नागरिकों को सूखा और गीला कूड़ा घर में ही अलग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए हर जोन में जोनल मोबेलाइजर की तैनाती की जाएगी। यह लोगों को सूखा व गीला कूड़ा अलग करने की जानकारी देंगे। चालकों को वर्दी, रजिस्टर और रसीद बुक भी उपलब्ध कराई जाएगी। चालक हर माह घरों से 100 रुपए लेकर रसीद देंगे। वह नगर निगम के कोष में धनराशि जमा कराएंगे। इस पर उन्हें 10 परसेंट बोनस मिलेगा।
और खरीदी जाएगी कूड़ा ढोने वाली गाडिय़ां
घरों से कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम 20 नई गाडिय़ां खरीदेगा। हर वार्ड के पास कूड़ा गाडिय़ां होंगी तो समय की बचत होगी। चालक सुबह जल्दी पहुंचकर घरों से कूड़ा एकत्र कर सकेंगे।
प्लाट में कूड़ा फेंकने पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम ने अब प्लाटों में कूड़ा फेंकने पर जुर्माना लगाएगा। निगम की जानकारी में आया है कि अभी कई वार्डों में लोग घर के नजदीक प्लाट में कूड़ा फेंकते हैं।
इनकी यहां हुई नियुक्ति
जोन एक- वार्ड 1, 3, 5, 14, 20, और उसमें शामिल नए एरिया इंजीनियरिंग कॉलेज, झरनाटोला, रानीडीहा, गायघाट के लिए जोनल अफसर अधीशासी अभियंता देवेंद्र कुमार और जोनल सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को नियुक्त किया गया है।
जोन दो- वार्ड 57,15,17,18,13,28,36,24 और उसमें शामिल नए एरिया जंगल तुलसीराम पूर्वी, शिवपुर साहबगंज आदि के लिए जोनल अफसर सहायक नगर आयुक्त डॉ। मणिभूषण तिवारी और जोनल सफाई निरीक्षक सुनील मणि को नियुक्त किया गया है।
जोन तीन- वार्ड 46, 60, 65, 30, 19 और उसमें शामिल दाउदपुर, रूस्तमपुर, महुईसुधरपुर, महेवा, नौसड़, भरवलिया के लिए जोन अफसर सहायक अभियंता एनडी पांडेय और जोनल सफाई निरीक्षक श्रवण सोनकर को नियुक्त किया गया है।
जोन चार- वार्ड 21, 55, 47,53,67,35,59,25 और उसमें शामिल बेतियाहाता, अलहदादपुर, रायगंज, काजीपुर खुद, शेषपुर, बसंतपुर के लिए जोनल अफसर सहायक अभियंता आरके पांडेय व जोनल सफाई निरीक्षक गौरीशंकर को नियुक्त किया गया है।
जोन पांच- वार्ड 62, 69, 38,39,42,61,66,52 और उसमे शामिल सिविल लाइन द्वितीय, धर्मशाला बाजार, पुर्दिलपुर आदि के लिए जोनल अफसर सहायक अभियंता शैलेश कुमार, जोनल सफाई निरीक्षक विशाल को नियुक्त किया गया है।
जोन छह- वार्ड 40, 41, 45, 58,49,51,63,26 और उसमे शमिल दीवान बाजार, कल्याणपुर, इलाहीबाग, तिवारीपुर आदि के लिए जोनल अफसर लेखाधिकारी रवि सिंह, जोनल सफाई निरीक्षक विनोद श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।
जोन सात - वार्ड 10, 23,32,33,48,56,68, और उसमे शामिल मोहल्ले राजेंद्र नगर, अधियारी बाग, माधोपुर, रसूलपुर, सूर्यकुड आदि के लिए जोनल अफसर सहायक नगर आयुक्त अविनाश सिंह, जोनल सफाई निरीक्षक हरिलाल को नियुक्त किया गया है।
जोन आठ- 8, 11,12,16,22,50, 64 और उसमें शामिल बेनीमाधव नंबर एक, हुमायुपुर, जनप्रिय विहार, लच्छीपुर आदि के लिए जोनल अफसर सहायक अभियंता नवीन श्रीवास्तव, जोनल सफाई निरीक्षक सुधीर को नियुक्त किया गया है।
जोन नौ- वार्ड 2,4, 6, 7, 44, 70 और शामिल सेमरा, मानबेला, चरगांवा, राप्तीनगर, उर्वरक नगर, जंगल नकहा आदि के लिए जोनल अफसर सहायक लेखाधिकारी छोटे लाल यादव , जोनल सफाई निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।
जोन दस- 9, 27, 29, 31,34,37,43, 54 और उसमे शामिल बशारतपुर, जटेपुर रेलवे कालोनी, लोहिया नगर आदि के लिए जोनल अफसर कर अधीक्षक बीके लाल, जोनल सफाई निरीक्षक राम विजय पाल को बनाया गया है।
शहर साफ सुथरा रहे और सुंदर दिखे, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसमें लोगों की सहभागिता सुनिश्चित जरूरी है। लोग घरों से निकलने वाला कूड़े को कूड़ा गाडिय़ों को ही दें।
- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त