- आई नेक्स्ट की तरफ से रविवार को आयोजित होगा इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-3
- सिटी के दो सेंटर्स पर कंडक्ट होगा एग्जाम, ऑनलाइन और काउंटर्स के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स होंगे शामिल
- आईआईटी सीजन-3 का विद्या मंदिर क्लासेज है इवेंट का नॉलेज पार्टनर
GORAKHPUR: स्टूडेंट्स के इंटेलिजेंस को परखने के लिए 10 अप्रैल को आईआईटी सीजन-3 कंडक्ट कराया जाएगा। सिटी के सूरजकुंड स्थित स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज और रुस्तमपुर स्थित आरपीएम एकेडमी पर यह टेस्ट ऑर्गनाइज किया जाएगा। संडे को होने वाला यह टेस्ट उन परीक्षार्थियों के लिए है, जिन्होंने ऑनलाइन या फिर रजिस्ट्रेशन काउंटर से रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं स्कूल के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स 19 अप्रैल को एग्जाम देंगे। आईआईटी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों को इन दोनों सेंटर पर पहुंचने के लिए 11 बजे रिपोर्टिग टाइम निर्धारित किया गया है। आईआईटी सीजन-3 में नॉलेज पार्टनर के रूप में विद्या मंदिर क्लालेज है।
ऑनलाइन डाउनलोड करें एडमिटकार्ड
10 अप्रैल को कंडक्ट होने वाले आईआईटी सीजन-3 के लिए एडमिट कार्ड इश्यू किए जा चुके हैं। किन्हीं कारण वश जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड नहीं मिल सके हैं। वह www.indianintelligencetest.com वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर फिलअप कर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डुप्लीकेट एडमिट कार्ड दिखाकर वह परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है और उनके पास मेल या एसएमएस है, वह अपने मेल की प्रिंटआउट या एसएमएस दिखाकर एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। एग्जाम में मोबाइल बैन रहेगा, इसलिए मोबाइल रखने की कोई अलटरनेट व्यवस्था जरूर कर लें।
बनाए गए दो ओपन सेंटर
आईआईटी एग्जाम के लिए पहले सिर्फ एक सेंटर बनाया गया था। मगर बड़ी तादाद में ऑनलाइन और काउंटर रजिस्ट्रेशन की वजह से दो ओपन सेंटर्स पर एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। एक सेंटर आरपीएम एकेडमी रुस्तमपुर और दूसरा स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सूरजकुंड में बनाया गया है। स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन सेंटर्स पर 11 बजे रिपोर्ट करना है। ताकि उनके बैठने की प्रॉपर व्यवस्था की जा सके और एग्जाम कंडक्ट कराने में कोई दिक्कत न हो।
प्वाइंट्स टू रिमेंबर
-एग्जाम के दिन ओएमआर शीट फिल करने में पूरी सावधानी बरतें
-ओएमआर शीट फिल करने के लिए एचबी पेंसिल का ही यूज करें। किसी तरह की पेन नहीं यूज की जा सकती।
-ओएमआर शीट तभी फिल करें, जब पूरे कॉन्फिडेंट हों।
-टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए आंसर देते वक्त इसका ध्यान दें।
-एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें।
-मोबाइल और कैलकुलेटर के साथ किसी भी हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी
क्वेरी करते ही प्रॉब्लम होगी सॉल्व
आईआईटी एग्जाम सीजन-3 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की कोई क्वेरी है। तो वह स्टूडेंट्स हेल्प लाइन नंबर 7505666000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या दूर कर दी जाएगी। इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को एग्जाम रिलेटेड कोई भी क्वेरी हो वह 8765530141 पर कॉल या वॉट्सएप कर अपनी प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।
इन दो सेंटर्स पर होंगे एग्जाम
- स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सूरजकुंड
- आरपीएम एकेडमी स्कूल, रुस्तमपुर
महत्वपूर्ण सूचना
रिपोर्टिग टाइम - सुबह 11 बजे
परीक्षार्थियों की संख्या -1497
साथ लाना न भूलें - एचबी पेंसिल, एडमिट कार्ड