मेलबर्न में जीत, गोरखपुर में जश्न
GORAKHPUR:
एक अहम मुकाबले में इंडिया ने वर्ल्ड कप की मेन दावेदार साउथ अफ्रीका को क्फ्0 रन से हरा दिया। इस जीत ने जहां इंडिया के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की राह मजबूत कर दी, वहीं उसे जीत के दावेदार की लिस्ट में भी खड़ा कर दिया। मेलबर्न में जैसे ही इंडिया एतिहासिक जीत दर्ज की, गोरखपुर में जश्न का माहौल हो गया। घर से लेकर ग्राउंड तक और मार्केट से लेकर सड़क तक हर ओर जश्न मना। इस जश्न में हर वह भारतीय सरीक हुआ, जिसे क्रिकेट के साथ देश से लगाव है। गोरखपुर के सीनियर क्रिकेटर ने इस जीत को इंडिया की सबसे बड़ी सफलता बताया। वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को पहली बार हराकर इंडिया इस बार भी चैंपियन बनने का मजबूत दावा पेश कर दिया है। इंडिया के बैट्समैन फॉर्म में है तो बॉलर भी लय में दिख रहे हैं। संडे की छुट्टी ने इस माहौल को और बढ़ा दिया। डॉक्टर से लेकर अधिकारी तक, इंजीनियर से लेकर कर्मचारी तक, क्रिकेटर से लेकर यूथ तक और कॉलेज गोइंस गर्ल्स से लेकर हाउस वाइफ तक सभी ने न सिर्फ इस जीत का जश्न मनाया बल्कि इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की दुआ मांगी।
वर्जन-
इंडियन टीम बैलेंस है। अपने ग्रुप पर टॉप में रहने के साथ वह फाइनल में जरूर पहुंचेगी।
अजय सिंह, क्रिकेटर
ख्0क्क् की तरह यह टीम भी मजबूत है। इस साल भी ऐसा खिलाड़ी सुपर हीरो बनेगा, जिसके बारे में सोचा नहीं होगा।
कैप्टन राधेश्याम सिंह
बॉलिंग और बैटिंग दोनों में इंडियन टीम बैलेंस है। वर्ल्ड कप के पहले दावेदार कहना मुश्किल था, मगर अब यह निश्चित हो गया है।
डॉ। पीएन जायसवाल