गोरखपुर (ब्यूरो)।पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी कक्ष तक पेशेंट्स की लंबी लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन ओपीडी में थी। तेज बुखार, उल्टी-दस्त व सांस फूलने के रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। बाल रोग विभाग में बुधवार को कम रोगी पहुंचे। सभी का उपचार किया गया। प्रबंधन के अनुसार गर्मी से परेशान पेशेंट्स की संख्या ज्यादा है। प्रतिदिन 20-25 पेशेंट एडमिट किए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि सभी लोग एक-दो दिन में स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। गर्मी के चलते बीते 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है।
एसआईसी ने लगवा दी अपनी एसी
गर्मी से राहत देने के लिए जिला अस्पताल के वार्डों में 18 कूलर लगा दिए गए हैं। एक दिन पहले एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने अपने कमरे के दो एसी इमरजेंसी वार्ड में लगवा दिया था। अब पेशेंट्स को गर्मी से राहत मिल गई है। जगह-जगह पेयजल व ओआरएस घोल की व्यवस्था कर दी गई है। डाक्टरों ने पेशेंट्स का उपचार करने के साथ ही उन्हें गर्मी से बचने की सलाह दी और कहा कि तेज धूप में घर से बाहर न निकलें। समय-समय पर पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी न पडऩे पाए।
रोगियों के हित में एसी व कूलर की व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी में एसी व अन्य वार्डों में कूलर की व्यवस्था कर दी गई है। जगह-जगह पानी व ओआरएस घोल के इंतजाम किए गए हैं।
- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ