गोरखपुर (ब्यूरो)।जल्द ही गोरखपुराइट्स को फाइव स्टार होटल में भी स्टे वेकेशन का मौका मिलेगा। इन होटलों के खुल जाने से रामगढ़ताल परियोजना क्षेत्र समेत गोरखपुर में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

केस 1

विनित जायसवाल ने बताया, हम छूट्टी के दिन परिवार के साथ होटल में चले जाते है। वहां पर सभी सुविधाओं का फायदा उठाते हैं। फैमिली को अच्छा लगता है।

केस 2

अंकुर गुप्ता बताते हैं कि पहले से रूम बुक करा लेते हैं। बुक कराते समय क्या-क्या सुविधा है और क्या पैकेज है, जिससे दो-तीन दिन आराम से खाना-पीना मौज मस्ती हो सके। इससे फ्रेशनेस महसूस करता हूं।

मैरियट होटल में मिलेगी सभी सुख-सुविधा

रामगढ़ताल किनारे ऐश्प्रा ग्रुप की ओर से मैरियट ग्रुप का कोर्टयार्ड होटल जल्द ओपेन होने वाला है। डायरेक्टर अतुल सराफ के अनुसार कोर्टयार्ड में फाइव स्टार होटल है, जिसमें 10 हजार स्क्वायर फीट का बड़ा बैंक्वेट हॉल, स्पा, स्विमिंग पुल, स्पोर्ट एक्टीविटी सहित हर सुविधा मिलेगी। स्टे वेकेशन का कल्चर सिटी में बढ़ा है। इससे गोरखपुर के लोगों की लाइफ स्टाइल में चेंज आया है। कोर्टयार्ड में भी स्टे वेकेशन का पैकेज मिलेगा।

होटल ताज भी जल्द

चंपा देवी पार्क के पास शोभित मोहन दास अग्रवाल होटल ताज की चेन खोलेंगे। पर्यटन नीति के तहत रजिस्ट्रेशन होने के बाद सरकार की भी हरी झंडी मिल गई है। अग्रवाल का कहना है कि साढ़े पांच एकड़ में प्रस्तावित इस होटल पर करीब 350 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जिससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। होटल का डिजाइन बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इससे गोरखपुर के लोगों को लाइफ स्टाइल में और चेंज आएगा।

गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार के पास बनेगा होटल हॉलिडे इन

बुद्ध प्रवेश द्वार से प्रवेश करते ही लोटस समूह ने हॉलिडे इन होटल खोलने की बात कही है। इस संबंध में प्रपत्र भी जीडीए में जमा कराए गए हैं। इस होटल को लेकर भी कवायद शुरू कर दी गई है।

डेली होती है बुकिंग

रेडियंट रिजार्ट के उत्कर्ष सिंह ने बताया, डेली बुकिंग होती है। गोरखपुर के आसपास एरिया के साथ-साथ बिहार के लोग भी आते हैं। स्टे वेकेशन मनाते हैं। पैकेज लेकर स्टे करते है। जिसमें रूम, स्पा जिम, स्विमिंग पुल, स्पोर्ट एक्टिीविटी अन्य सुविधा मिल रही है।

खास डेस्टिनेशन की वजह से मांग

बौद्ध सर्किट के लिए गोरखपुर शहर भी खास मायने रखता है। भारत में बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थानों में बिहार में वैशाली और राजगीर तथा उत्तर प्रदेश में सारनाथ (वाराणसी), श्रावस्ती और कुशीनगर शामिल हैं। ऐसे में यहां काफी संख्या में विदेशों से भी बौद्ध धर्मावलंबी आते हैं। कुशीनगर जाने वाले पर्यटकों के लिए भी गोरखपुर खास डेस्टिनेशन है। वहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने से आने वाले दिनों में पर्यटकों की आवक और बढ़ेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल नहीं होने की वजह से गोरखपुर की छवि बहुत बेहतर नहीं है। मगर इन पांच सितारा होटलों के वजूद में आने के बाद पर्यटकों को सहूलियत मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये है गोरखपुर में होटल

- रेडिसन ब्ल्यू

- सरोवर पोर्टिको

- फाइव सेंसेज

- क्लाक्र्स इन

- शिवाय

- प्रेसिडेंट

- पार्क रेजीडेंसी

रिजॉर्ट

- रेडियंट रिजॉर्ट

- ओसिएन रिजॉर्ट

- बाची रिजॉर्ट

आने वाला फाइव स्टार होटल

- मैरियट ग्रुप का कोर्टयार्ड

- होटल ताज