साड़ी से सूट तक आयकर सर्वे

- इनकम टैक्स के सर्वे से मची खलबली

- साड़ी घर से लेकर श्रीलगन तक की हुई जांच

GORAKHPUR: कपड़ों के कारोबार में गोलमाल की शिकायतों पर आयकर विभाग ने थर्सडे को कई दुकानों का सर्वे किया। टीम के पहुंचने की सूचना से शॉप्स पर हड़कंप मच गया। जांच के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने जरूरी दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। अफसरों ने कहा कि जांच पड़ताल के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

साड़ी से लेकर सूट तक चली कार्रवाई

आयकर विभाग की टीम दोपहर में निकली। आयकर अधिकारी राकेश मोहन श्रीवास्तव, एल मिश्रा, केपी सिंह, अमित प्रधान, महेश चंद मिश्रा, आसिफ रजा, राम मनोहर सहित कई अफसर एक साथ निकले। सबसे पहले टीम ने विजय चौक स्थित साड़ी घर पर सर्वे किया। इसके बाद सूट घर, च्वाइस और श्रीलगन पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचने से कर्मचारी सकते में आ गए। शॉप ऑनर्स और मैनेजर से दस्तावेज लेकर टीम जांच में जुट गई। टीम के पहुंचने पर च्वाइस शॉप के ओनर ने दस लाख टैक्स जमा करा दिए।

मेडिकल कालेज रोड के अस्पताल पर पहुंची टीम

कपड़ों के बाद मेडिकल कालेज रोड स्थित डॉक्टर एके राय के क्लिीनिक पर टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान डॉक्टर ने भ् लाख रुपए टैक्स जमा कराया। इनकम टैक्स से जुड़े अफसरों ने बताया कि स्टॉक ज्यादा होने से इनकम टैक्स छिपाने की आशंका है। इसलिए सभी जगहों से दस्तावेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। अफसरों ने कहा कि जांच पड़ताल की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।