गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा मदनमोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के आठवें कॉन्वोकेशन में देखने को मिली। मेडल और डिग्री पाने के लिए स्टूडेंट्स एक्साइटेड नजर आए। चीफ गेस्ट आईटीआई लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश राय की मौजूदगी में जब कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उन टॉपर्स के गले में गोल्ड मेडल पहनाया तो उनके चेहरे पर इसकी खुशी साफ नजर आई। मेडल हासिल करने वाले टॉपर्स को मंजिल हासिल करने के लिए चीफ गेस्ट और कुलाधिपति के टिप्स भी मिले, जिसे आत्मसात कर उन्होंने आगे बढऩे का संकल्प लिया।
शैक्षिणक शोभायात्रा की एंट्री
यूनिवर्सिटी कैंपस का माहौल मंगलवार को सुबह से ही बाकी दिनों से अलग था। सुबह से ही यूनिवर्सिटी के मल्टीपरपज हॉल में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। आयोजन 10 बजे से था लेकिन हॉल 9 बजे ही भर गया। अब इंतजार था, कॉन्वोकेशन की शुरुआत के लिए राज्यपाल के साथ विद्वत परियात्रा के हॉल में एंट्री का। 10 बजे शंख ध्वनि गूंजी और 'गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वर:Ó मंत्र की गूंज के साथ विद्वत परियात्रा ने हॉल में प्रवेश किया। रजिस्ट्रार डॉ। जयप्रकाश सबसे आगे थे। उनके पीछे कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, डीन्स, एकेडमिक काउंसिल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर्स चल रहे थे। वीसी प्रो। जेपी पांडेय, स्पेशल गेस्ट टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर आशीष पटेल, चीफ गेस्ट राजेश राय उनके पीछे और सबसे पीछे में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने एंट्री की।
कुलाधिपति ने पहनाया मेडल
सभी गेस्ट्स के मंचासीन होने के बाद राष्ट्रगान और कुलगीत का गायन होते ही वीसी ने कुलाधिपति से समारोह को शुरू करने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही सबसे पहले वीसी ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां और आगामी योजनाएं मंच से साझा कीं। फिर वीसी ने डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को दीक्षोपदेश दिया और इसके साथ ही डिग्री व गोल्ड मेडल्स देने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले पीएचडी की डिग्री दी गई और फिर तालियों के बीच एक-एक कर सभी टॉपर्स के गले में कुलाधिपति ने गोल्ड मेडल पहनाया। 22 टॉपर्स के गले में कुलाधिपति 42 मेडल पहनाए और प्रतीक रूप में 1519 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की। पीएचडी की डिग्री पाने वालों की संख्या 29 रही।
समापन के बाद सेल्फी
इसी क्रम में डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को बारी-बारी से स्पेशल गेस्ट, चीफ गेस्ट और कुलाधिपति का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। चीफ गेस्ट राजेश राय के दीक्षांत भाषण ने स्टूडेंट्स के जीवन को नई दिशा दी। वीसी के अनुरोध पर अपने संबोधन के बाद कुलाधिपति ने समारोह के समापन की घोषणा की। समारोह का समापन होते ही स्टूडेंट्स जीवन के उस अमूल्य पल को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने में जुट गए। किसी ने साथियों के साथ तस्वीर ली तो कोई यूनिवर्सिटी कैंपस को तस्वीरों के जरिए संजोता नजर आया।
परिषदीय स्कूल को बच्चों को दिए गिफ्ट
कॉन्वोकेशन के दौरान कुलाधिपति ने यूनिवर्सिटी की ओर से गोद लिए गए गांवों के परिषदीय स्कूलों के दो दर्जन से अधिक बच्चों को मंच पर बुलाकर गिफ्ट दिया। गिफ्ट पाने के बाद बच्चों के चेहरे उभरी खुशी देखने लायक थी। इस दौरान वीसी ने चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आगनबाड़ी केंद्रों के लिए किट दिया। साथ ही यूनिवर्सिटी की ओर से गोद लिए गए टीबी मरीजों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया।
पुरस्कृत किए गए प्रतियोगिता के विजेता बच्चे
समारोह के मंच से वह बच्चे भी कुलाधिपति के हाथों पुरस्कृत हुए, जिन्होंने यूनिवर्सिटी की ओर से समारोह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं जीती थीं। दौड़ प्रतियोगिता में जीत के लिए रबीना, काजल, सलोनी, नितेश, धीरज, नीरज, निकिता, आंचल, अनुष्का, शिवम, सुजीत और नितेश पुरस्कृत हुए। नृत्य प्रतियोगिता में जीत के लिए अदिति यादव, अवंतिका पांडेय व रवि किशन गौड़, गायन प्रतियोगिता के लिए आदित्य, रवीना व अदिति, पेंङ्क्षटग प्रतियोगिता के लिए रिया, इंद्रभान व रवीना और भाषण प्रतियोगिता के लिए रवीना, विश्वजीत व खुशी को पुरस्कृत किया गया।