- रोज लौट रहे हैं पेशेंट्स, बुखार, सर्दी, जुकाम आदि में दी जाती है पैरासिटामॉल
GORAKHPUR: जिले के पीएचसी-सीएचसी पर हर मर्ज की दवा पैरासिटामॉल खत्म हो गई है। दवा न मिलने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। रोज ही स्वास्थ्य केन्द्रों से सैकड़ों लोग वापस हो रहे हैं।
सभी केन्द्रों पर परेशानी
हेल्थ पोस्ट के साथ रूरल एरिया के सीएचसी व पीएचसी में बुखार, सर्दी, जुखाम, सिर दर्द समेत कई बीमारी में डॉक्टर्स सिर्फ पैरासिटामॉल ही पर्ची पर लिखते हैं। लेकिन अधिकतर केन्द्रों पर यह दवा खत्म हो चुकी है। जिसके चलते मरीज को बाहर के मेडिकल स्टोर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। दवा के संकट से हर रोज मरीज परेशान हो रहे हैं। इस समय चरगांवा, पिपराइच, सहजनवां, भटहट आदि स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा खत्म हो चुकी है।
वर्जन
दवाइयों की डिमांड भेजी गई है। सप्लाई न आने की वजह से परेशानी हो रही है। जल्द ही दवाएं आ जाएंगी।
- डॉ। रवींद्र कुमार, सीएमओ