- चरगांवा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुरू हुए रिपेयरिंग के काम

-आई नेक्स्ट की खबर पर जागा आईटीआई एडमिनिस्ट्रेशन

GORAKHPUR: चरगांवा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स के दिन बहुरने वाले हैं। कॉलेज प्रशासन ने जर्जर बिल्िडग की रिपेयरिंग के लिए मंथन शुरू कर दिया है। इसके अलावा टॉयलेट की मेजर समस्या को कॉलेज ने अपने बजट से तत्काल प्रभाव ने बनवा दिया है।

स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को लाया था सामने

चरगांवा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में करीब दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। उनकी समस्या को लेकर आई नेक्स्ट ने अपने ख्म् नवंबर के अंक में पेज नंबर 9 पर 'आईटीआई इंडस्ट्रियल टूटा-फूटा इंस्टीट्यूट' हेडिंग से न्यूज पब्लिश की थी। न्यूज पब्लिश होने के कुछ ही दिन बाद कॉलेज के नवागत प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स के लिए तत्काल प्रभाव से टॉयलेट की व्यवस्था की। उसके बाद जर्जर बिल्डिंगों की रिपेयरिंग की भी कवायद शुरू कर दी।

90 परसेंट हो चुके हैं काम

कॉलेज प्रशासन की मानें तो करीब ख्9 लाख रुपए से कॉलेज का मेंटेनेंस वर्क किया जा रहा है। करीब 90 परसेंट वर्क कंप्लीट कर लिया गया है। प्रिंसिपल राजेश राम ने बताया कि ज्वाइन करते ही मेरे सामने बहुत चुनौतियां थी, लेकिन इन चुनौतियां को हर हाल में समाप्त करने की प्लानिंग है। आई नेक्स्ट ने स्टूडेंट्स की समस्याओं को उजागर किया था जिसे तत्काल प्रभाव से दूर किया जा रहा है। ज्यादातर रिपेयरिंग के काम कंप्लीट भी कर लिए गए हैं।

स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा टॉयलेट को लेकर समस्या थी, जिसे बनवा दिया गया है। रिपेयरिंग का लगभग 90 परसेंट काम कंप्लीट कर लिया गया है।

राजेश राम, प्रिंसिपल, आईटीआई, चरगांवा