- आई नेक्स्ट ने सामने रखी थी एसी की प्रॉब्लम
GORAKHPUR : जिला अस्पताल में भीषण गर्मी से क्षेत्रीय निदान केंद्र (आरडीसी) में लगा एसी खराब हो गया था। जिसकी वजह से सीटी स्कैन मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही थी। आरडीसी प्रभारी ने कई बार हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को लेटर लिखा, फिर भी मरम्मत नहीं हुई। आई नेक्स्ट ने इस समस्या को प्रमुखता से पब्लिश किया जिसके बाद हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने सीटी स्कैन मशीन को बचाने के लिए नये एसी लगाने का आदेश दिया है।
खराब हो गया था मशीन का प्रिंटर
एक हफ्ता एसी खराब रहने की वजह से सिटी स्कैन मशीन के प्रिंटर का रोलर खराब हो गया था। जिसकी वजह से जांच ठप हो गई थी। एक्सपर्ट का कहना था कि गर्मी की वजह से प्रिंटर का रोलर गल गया था जिससे मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। तीन दिन बाद मशीन को ठीक कराया गया, लेकिन एसी न होने से दिक्कत आ रही थी।
आरडीसी में लगाए गए एसी काफी पुराने हो चुके हैं। इससे चेंज कराने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही नये एसी लगवा दिए जाएंगे।
डॉ। एचआर यादव, एसआईसी