- डीएम ने लिया संज्ञान, जांच को पहुंचे अफसर

- शुरू हुई साफ-सफाई, दूर होंगी छात्रों की समस्याएं

GORAKHPUR : राजकीय स्पर्श इंटर कालेज में छात्रों की समस्याएं दूर होंगी। दृष्टिबाधित छात्रों को पूरी सुविधाएं दी जाएंगी। आई नेक्स्ट की खबर पर वेंस्डे को डीएम ने मामले का संज्ञान लिया। डीएम ने एडीएम को जांच सौंपकर कार्रवाई को कहा। एडीएम के साथ जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ने बच्चों से मिलकर उनकी प्रॉब्लम सुनी। अफसरों के पहुंचने की सूचना पर हॉस्टल में साफ-सफाई शुरू हो गई। हालांकि छात्रों ने कहा सभी मांगें पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों ने तालाबंदी करके विरोध जताया।

खबर ने खोल दी आंखें

राजकीय स्पर्श इंटर कॉलेज में हॉस्टल की दशा ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को समय से भोजन नहीं दिया जा रहा है। गंदगी से पटे हॉस्टल में उठने वाली दुर्गध के बीच दृष्टिबाधित बच्चे पढ़ाई करते हैं। मंडे नाइट छात्रों को भोजन नहीं दिया गया। नाराज छात्रों ने डीएम आवास पहुंचकर प्रदर्शन किया। घंटे भर की मनौव्वल के बाद छात्र वापस लौटे, लेकिन प्रशासन ने उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया। ट्यूज्डे को आई नेक्स्ट ने टीम ने हॉस्टल का जायजा लिया। छात्रों से बात करके उनकी समस्याओं को जाना। हॉस्टल की हालत ऐसी कि वहां पर जानवर भी न रहना चाहें। वेंस्डे को यह खबर छपने के बाद प्रशासन की आंखें की खुलीं। डीएम रंजन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों को आदेश जारी किया।

एसडीएम सिटी ने देखा हाल, बच्चों को दिया आश्वासन

डीएम ने मामले की जांच एडीएम सिटी को सौंपी। एडीएम सिटी ने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को तलब किया। एडीएम ने साफ कहा कि आखिर यह नौबत क्यों आई। क्यों ने स्कूल में जाकर बच्चों की समस्या का समाधान का प्रयास किया गया। करीब एक आधे घंटे तक जिला विकलांग कल्याण अधिकारी से बात करने के बाद एडीएम सिटी बीएन सिंह हॉस्टल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर्स से बात की। इसके बाद हॉस्टल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। बाथरूम, मेस, छात्रों के रूम, बिजली के बोर्ड सहित अन्य बिंदुओं की जांच की। छात्रों ने हॉस्टल में इनवर्टर लगाने, पीने के पानी की समस्या दूर करने सहित कई मांगें उठाई। एसडीएम ने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याएं दूर कर ली जाएंगी।

बजट कम होने से प्रॉब्लम आती है। समय-समय पर हॉस्टल का इंस्पेक्शन करके समस्याओं का समाधान कराएंगे।

मुधवेंद्र कुमार पर्वत, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी

हॉस्टल का इंस्पेक्शन किया। छात्रों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित लोगों को आदेश दिए गए हैं। किसी तरह की प्रॉब्लम सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

बीएन सिंह, एडीएम सिटी