GORAKHPUR: इलाहाबाद में सीनियर गेस्ट्रो इंट्रोलाजिस्ट डॉ। रोहित गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में गोरखपुर भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ। महेंद्र अग्रवाल और सचिव डा। बीके गुप्ता के नेतृत्व में मेंबर्स की बैठक हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ। अग्रवाल ने कहा कि इलाज के दौरान पेशेंट की मौत के बाद फैमिली मेंबर्स ने डॉ। रोहित गुप्ता को हॉस्पिटल में मारा पीटा और तोड़फोड़ की। संघ ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के अनुसार कार्रवाई करने और उनके ऊपर क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्ब् तारीख को एक बजे तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो इकाई प्रदेश नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।