-धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

-गीडा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छापेमारी कर पकड़ी ट्रैक्टर ट्राली

-अवैध खनन कर ट्राली से ले जाई जा रही थी मिट्टी

GORAKHPUR: गोरखपुर में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कड़ी कार्रवाई न होने से बेखौफ खनन माफिया खुलेआम बालू, मिट्टी का खनन कर रहे हैं। लगातार कंपलेन मिलने के बावजूद जिम्मेदार सरकारी महकमें के अधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं। जब कभी जिले के आला प्रशासनिक अफसर छापेमारी करते हैं तो कार्रवाई होती है, वरना सरकारी महकमें के कागजों में अवैध खनन पूरी तरह से बंद है। लगातार खुलती पोल के बावजूद ठोस कदम न उठाने से यह अवैध कारोबार दिन प्रति दिन मकड़जाल की तरह फैलता जा रहा है। वेंस्डे मॉर्निग भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छापेमारी कर अवैध खनन कर रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।

पॉवर ग्रिड के पास हो रहा था खनन

जिले के विभिन्न रूरल एरिया में अवैध रूप से खनन चल रहा है। कुछ ऐसी ही कंपलेन सहजनवां के गीडा स्थित पॉवर ग्रिड के पास से आ रही थी। मगर किसी अधिकारी ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। यह जानकारी जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सहजनवां सुनील कुमार वर्मा को मिली तो उन्होंने इस मामले का पर्दाफाश करने का प्लान बनाया। बुधवार सुबह पांच बजे के पहले ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपनी टीम और पुलिस के साथ उक्त इलाके में छापेमारी की। खाकी वर्दी को देख अवैध खनन कर रहे सभी लोग भाग निकले। टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।

पुलिस की मिलीभगत से बढ़ रहा अवैध कारोबार

प्रशासन की लापरवाही और पुलिस की मिलीभगत से खनन का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कई बार छापेमारी करने के बावजूद इस कारोबार पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ा। अवैध कारोबार फैलता जा रहा है, इसके बावजूद प्रशासन के अधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं। इसके खिलाफ न तो कोई स्पेशल अभियान चला रहे हैं और न ही पकड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। खनन करने वाले इतने बेखौफ हो गए हैं कि कुछ माह पहले छापेमारी करने पहुंचे एडीएम पर मिट्टी डाल भाग निकले थे। अवैध खनन कर मिट्टी विभिन्न चौराहों से होकर ले जाई जाती है, इसके बावजूद पुलिस कभी कोई कार्रवाई नहीं करती।

हाल में हुई छापेमारी

-खोराबार, राजघाट, कैंट एरिया में पूरी रात छापेमारी कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर नेहा प्रकाश ने तीन दर्जन से अधिक ट्राली और जेसीबी पकड़ी थी।

-खोराबार में एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह ने छापेमारी कर अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था।

-गीडा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सहजनवां सुनील कुमार वर्मा ने अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी।

अवैध खनन की सूचना मिलते ही छापेमारी कर पकड़ा जा रहा है। अवैध खनन को रोकने के लिए स्पेशल अभियान भी चलाया जाएगा।

रंजन कुमार, जिलाधिकारी