- अवैध हॉस्टलर्स की तैयार की जा रही है कुंडली
- डीडीयूजीयू के हॉस्टल में अवैध हॉस्टलर्स का कब्जा, खाली कराने के लिए ली जाएगी पुलिस की मदद
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू हॉस्टल में रहने वाले अवैध हॉस्टलर्स की अब खैर नहीं। काफी मशक्कतों से खाली कराए गए डीडीयूजीयू के संतकबीर और विवेकानंद हॉस्टल में फिर से कब्जा हो गया है। अवैध हॉस्टलर्स ने कमरों को कब्जे में रखा हुआ है और जेनविन स्टूडेंट्स को दर-दर ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया है। स्टूडेंट्स को हॉस्टल एलॉट करने में अब तक फेल रहे यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसे स्टूडेंट्स की कुंडली बनानी शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस की मदद से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए हॉस्टल एलॉटमेंट स्टार्ट कर दिया जाएगा।
60 से ज्यादा हैं अवैध कब्जे
यूनिवर्सिटी हॉस्टल में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ वार्डेन ने पुलिस की मदद से छापेमारी कराई थी। काफी हद तक कब्जे वाले कमरों को खाली भी कराया गया था, लेकिन इसे एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही ही कहेंगे कि इन दिनों फिर से अवैध हास्टलर्स ने कमरों पर कब्जा जमा लिया है। जिसके चलते नये स्टूडेंट्स को कमरे एलाटमेंट नहीं हो पा रहे हैं। संतकबीर हास्टल के वार्डेन प्रो। संजय बैजल ने बताया कि कुल 148 कमरों में करीब 60 से ज्यादा कमरों को अवैध कब्जेदारों की लिस्ट तैयार की गई है। जल्द ही इन्हें खाली करा दिया जाएगा।
नहीं शुरू हो सका एलॉटमेंट
लॉ डिपार्टमेंट में कुल 100 कमरे है, लेकिन एलएलबी फर्स्ट इयर स्टूडेंट्स के कमरों का एलॉटमेंट प्रोसेस अब तक शुरू नहीं हो सका है। जिम्मेदारों की मानें तो कुछ स्टूडेंट्स सेशन लेट होने की वजह से अब तक रूम खाली नहीं हो सके हैं। अवैध कब्जेदार इतने मनबढ़ हैं कि बगैर पुलिस की मदद के खाली कराने पर हंगामा हो सकता है, इसको देखते हुए पुलिस की मदद से इन कमरों को खाली कराने की तैयारी की जा चुकी है। सिर्फ एनएसी हास्टल में एलाटमेंट हो चुका है।
हास्टल में रहने वाले अवैध हास्टलर्स की लिस्ट बनाई गई है। इन सभी को पुलिस की मदद से खाली कराए जाएंगे।
प्रो। संजय बैजल, वार्डेन, संतकबीर हॉस्टल
सेशन लेट होने से दिक्कतें आई हैं। लेकिन कुछ कमरों को अवैध कब्जेदारों ने कब्जा कर रखा है। जिसे जल्द ही खाली करा लिया जाएगा।
प्रो। जितेंद्र तिवारी, वार्डेन, विवेकानंद हॉस्टल