- सभी स्ट्रीम में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश
- 30 अप्रैल को कंडक्ट होगा इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट
GORAKHPUR : आई नेक्स्ट की ओर से कंडक्ट होने वाले इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन और टीचर्स जहां स्टूडेंट्स को मोटीवेट करने में लगे हुए हैं। वहीं पेरेंट्स भी अपने बच्चों का स्कोर सिटी में बेस्ट चाहते हैं और वह भी टेस्ट प्रिपरेशन में उनकी हेल्प कर रहे हैं। सिटी में करीब भ्0 से ज्यादा स्कूल के हजारों स्टूडेंट्स फ्0 अप्रैल को होने वाले इस टेस्ट में शामिल होंगे। इसमें हर क्लास में टॉपर सेलेक्ट किया जाएगा। इस बारे में जब स्टूडेंट्स से बातचीत की गई, तो उन्होंने न सिर्फ अपने अंदर छिपे टैलेंट को जानने की चाह बताई, बल्कि एग्जाम में बेस्ट परफॉर्म कर टॉप पर रहने की बात भी की।
मैं आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज आईआईटी की प्रिपरेशन कर रही हूं। इसमें मुझे बेस्ट पोजीशन हासिल हो, इसलिए जी जान से तैयारी कर रही हूं।
- आकृति
इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में नेशनल लेवल पर टॉप करने की कोशिश है। इसमें जितनी भी मेहनत करनी पड़े, मैं करूंगा।
- हमजा अब्बासी
मेरे अंदर क्या खास है और मुझे कौन सी फील्ड चुननी चाहिए, इसके लिए मैं आईआईटी टेस्ट दे रहा हूं। इससे करियर चुनने में मुझे जरूर फायदा मिलेगा।
- अपूर्वा
आईआईटी में मैं और मेरे फ्रेंड्स सभी पेपर दे रहे हैं। हम सभी के बीच बेहतर करने के लिए कॉम्प्टीशन है। वहीं सिटी में भी बेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं।
- आदित्य
आईआईटी ने लास्ट इयर काफी हेल्प की थी, जो कमियां रह गई थीं, उन्हें दूर करने की कोशिश की है। इस बार सिटी में बेस्ट पोजीशन हासिल करूंगा।
- योगेंद्र
मेरे पेरेंट्स और टीचर्स चाहते हैं कि मैं सिटी में टॉप करूं। इसके लिए मैंने तैयारियां स्टार्ट कर दी हैं। मैं जरूर बेहतर परफॉर्म करूंगा।
- जैद खान