गोरखपुर (ब्यूरो).यही वजह है गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आने वाला महराजगंज जिले की प्रदेश में फस्र्ट रैैंक आई है। जबकि गोरखपुर व वाराणसी जिले को 17वीं रैंक मिली है, लेकिन जब बात गोरखपुर जिले के सात तहसीलों की रैैंकिंग की बात की जाए तो सबसे खराब परफॉर्मेंस सदर तहसील की है। पिछले तीन महीनों से लगातार रैैंकिंग खराब आ रही हैैं।
नगर निगम सर्वाधिक लापरवाह
जिलों की स्टेट लेवल रैंकिंग से सामने आया कि नगर निगम में सबसे ज्यादा शिकायतों के आने पर निस्तारण में हीलाहवाली की जाती है। इस कारण समय सीमा के भीतर आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाता।
16 कर्मियों की कटेगी एक दिन की सैलरी
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में समय सीमा का ख्याल नहीं रखने वाले 16 कर्मचारियों-अधिकारियों के एक दिन की सैलरी काटने के लिए डीएम कृष्णा करुणेश ने निर्देशित किया है। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल के प्रभारी एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता को निर्देश जारी कर कहा है कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाले शिकायतों के निस्तारण में समय सीमा का ख्याल रखें और विभागों को प्रतिदिन निस्तारण के लिए कॉल करवाई जाएं। आईजीआरएस पर काम करने वाली टीम में ईडीएम नीरज श्रीवास्तव, ई-गवर्नेंश अंकिता गुप्ता, आशीष कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, धीरज श्रीवास्तव, फरहान, शिवम शुक्ला, मो। मुजम्मिल, रंजीत यादव, सौरभ व आशुतोष राय की सक्रियता बढ़ा दी गई है।
9 तहसील की परफॉर्मेंस रिपोर्ट
तहसील - अक्टूबर - सितंबर की रैैंक - अगस्त की रैैंक
कैंपियरगंज - 42 - 45 - 76
चौरीचौरा - 112 - 61 - 1
सहजनवां - 30 - 92 - 36
गोला - 137 - 104 - 17
खजनी - 209 - 141 - 100
बांसगांव - 30 - 174 - 9
सदर - 229 - 205 - 100
आईजीआरएस में जिलों की रैंकिंग
जिला - रैैंक
मेरठ - 64
लखनऊ - 37
कानपुर शहर - 75
आगरा - 61
वाराणसी - 17
गोरखपुर - 17
बरेली - 61
प्रयागराज - 47
जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में डिफाल्टर जिस भी विभाग के पास होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग कराई जाएगी, ताकि अच्छी रैैंकिंग आ सके।
कृष्णा करुणेश, डीएम