भूकंप और बाढ़ से बचने के सिखाएंगे गुर
- डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए 15 जून तक है आवेदन की लास्ट डेट
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
चाहे भूकंप आए या बाढ़, इनसे निपटने के लिए आपदा प्रबंधन आपकी मदद करेगा। आपदा प्रबंधन को लेकर जहां जिला आपदा की टीम हमेशा से मुस्तैद रही है। वहीं बीते महीने आए भूकंप के मद्देनजर इग्नू ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज सेंटर पर आपदा प्रबंधन पर कोर्स लांच किया है। इस कोर्स के लांच होने से नेपाल और बिहार से सटे स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा। आपदा प्रबंधन की पढ़ाई कर लोगों को राहत पहुंचा सकेंगे। वहीं उनके कैरियर में काफी मदद मिल सकेगी।
जिंदगी को लाते हैं पटरी पर
इग्नू रीजनल सेंटर, वाराणसी के असिस्टेंट रीजनल डॉयरेक्टर डॉ। कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि नेपाल में आए भूकंप में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई। हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए। इसके लिए भारत सरकार की तरफ से राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी भेजी गई। इसमें से खासतौर से पैरामिलिट्री के प्रशिक्षित लोग भी शामिल रहे। आपातकालीन स्थितियों में बिगड़ी हुई जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े लोगों की अहम जिम्मेदारियां होती हैं।
प्रोवाइड कराई जाएंगी ट्रेनिंग
आपदा प्रबंधन संबंधी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सके इसके लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज के इग्नू सेंटर पर इस सेशन से डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत की जा रही है। इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि वह आपदा पीडि़तों को कैसे बचाए, राहत पहुंचाने के लिए क्या-क्या करें? घायलों के इलाज के लिए क्या करना है? इन सभी एंगल पर स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाएगी।
15 जून तक कर सकते हैं आवेदन
डॉ। सिंह ने बताया कि पाठ्यक्रमों की अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र 200 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 15 जून निर्धारित की गई है।
कोर्स - डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट (एक वर्षीय)
फीस - 5,000
योग्यता- ग्रेजुएट
मीडियम - हिंदी और इंग्लिश
पाठ्यक्रम - प्राकृतिक आपदा की समझ, मानव निर्मित आपदा की समझ, आपदा हेतु तैयारी, आपदा औषधि, पुर्नवास, पुर्नसंरचना एवं प्रोजेक्ट वर्क आदि।
रोजगार की संभावनाएं
- विदेशों में इमरजेंसी सर्विस
- लोकल अथारिटी
- राहत एजेंसी
- एनजीओ
- यूएनओ
- वर्ल्ड बैंक
- एशियन डेवलपमेंट बैंक
- यूनेस्को एवं रेड क्रास सोसायटी एजेंसियां
- कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी कन्सलटेंसी
- डॉक्यूमेंटेशन इंश्योरेंस
- स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट
- प्रोफेशनल अपनी स्वयं की कन्सलटेंसी