- जाम के परमानेंट समाधान की कवायद
- कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी को भेजा पत्र
GORAKHPUR: गोरखपुर शहर को जाम के झाम से परमानेंट निजात दिलाने की कोशिशें शुरू हुई हैं। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आईजी जोन ने पहल की है। पुलिस-प्रशासन के अफसरों संग मीटिंग करके आईजी ने कार्ययोजना बनाई है। कमिश्नर पी। गुरुप्रसाद, डीआईजी शिवसागर सिंह, डीएम ओएन सिंह और एसएसपी अनंतदेव को पत्र भेजकर आईजी ने कार्ययोजना पर अमल करने को कहा है। कार्ययोजना में हर विभाग की जिम्मेदारी तय की गई है। इससे यातायात व्यवस्था के सुधार की गुंजाइश बढ़ी है।
इन विभागों की यह होगी जिम्मेदारी
नगर निगम - चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने, नगर निगम के बड़े वाहनों से कूड़ा उठाने का समय निर्धारित करने, छुट्टा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी
रोडवेज - सभी बसों के लिए टाइम टेबल तय करने, बसों को कैंपस के भीतर खड़ी करने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी।
परिवहन विभाग - परमिट वाले टेंपो के आवागमन और उनकी पार्किंग का स्थान निर्धारित करने का इंतजाम करने।
ट्रैफिक पुलिस - जिले में एक एसआई, 21 हेड कांस्टेबल और 36 कांस्टेबल तैनात हैं। यातायात निदेशालय स्तर से जनपद में दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पांच एसआई, 12 एचसीपी और 51 सिपाहियों की मांग।
शिक्षा विभाग - नगर क्षेत्र के 10 स्कूलों के प्रबंधक और प्राचार्य से संपर्क करने, सभी स्कूलों में छुट्टी के समय में 15-15 मिनट का अंतर रखने।
बिजली विभाग - कचहरी चौराहा, मोहद्दीपुर और रेलवे रोडवेज तिराहा पर बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर को हटाने की जिम्मेदारी।
जीडीए - बेतियाहाता, कचहरी चौराहा, मोहद्दीपुर, रेलवे रोडवेज, सिटी माल तिराहा, असुरन चौक, कूड़़ाघाट, मोहद्दीपुर, रोडवेज पिकेट, पैडलेगंज, सूरजकुंड में सड़क, नाली और जगहों के सुधार, मरम्मत का काम। आरकेबीके के पास पुलिया को चौड़ा करने, रेलवे रोडवेज तिराहा, सिटी माल तिराहा और असुरन चौराहा पर सड़क की सुधर, गोलंबर की गोलाई निर्धारित करने सहित कई जिम्मेदारी
यहां होगा पार्किंग का इंतजाम
पीपीगंज से आने वाले सभी टेंपो बरगदवां में खड़े होंगे।
- भटहट से आने वाले आटो का स्टैंड खजांची चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर बनेगा।
- पिपराइच से आने वाले वाहनों की पार्किग पादरी बाजार पुलिस चौकी के आसपास होगी।
- सोनबरसा से आने वाले टैंपो नंदानगर में खड़े होंगे।
- खोराबार की ओर से आने वाले टेंपो इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास खड़े होंगे।
- बरहुआ-खजनी की ओर से आने वाले ऑटो नौसढ़ तिराहे के दोनों ओर खड़े होंगे।
- कौड़ीराम से आने वाले वाहन आटो नौसढ़ तिराहे के दोनों ओर रोके जाएंगे।
- सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक वनवे
अग्रसेन तिराहा - अग्रसेन तिराहा से गांधी की गली की ओर सभी प्रकार के वाहनों, रिक्शा, बाइक पर रोक।
चौधरी स्वीट हाउस - सिनेमा रोड खोआमंडी गली की ओर जाने वाले वाहनो, रिक्शा और बाइक पर रोक।
घोष कंपनी चौराहा - कोतवाली, नखास होते हुए गीता प्रेस, रेती चौक, घोष कंपनी से शास्त्री चौक तक आवागमन
हार्बट बंधा - हार्बट बंधा से किसी भारी और हलके वाहन नगर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित।
गणेश चौराहा - गणेश चौराहा से विजय चौक, विजय चौक से अग्रसेन तिराहा तक रिक्शा, बाइक और बाइक के जाने पर रोक।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। इसके लिए प्लान तैयार किया गया है। इस पर अमल करके समस्या का परमानेंट समाधान किया जा सकेगा। पत्र भेजकर संबंधित लोगों को कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
हरीराम शर्मा, आईजी जोन, गोरखपुर