- आईजी का निर्देश, सोशल साइट्स का यूज करे पुलिस

- वजह को तलाश कर समस्या को जड़ से खत्म करेगी पुलिस

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर जोन के आईजी अमिताभ यश ने सोशल साइट्स यूज करने पर जोर दिया है। अफसरों के साथ मीटिंग में इस बात को प्रमुखता से लागू करने के निर्देश दिए जाएंगे। आईजी जोन ने कहा है कि समस्याओं की जड़ में छिपी वजह को तलाश कर परमानेंट इलाज की जरूरत है। पुलिस कर्मियों को अच्छा काम करने का पूरा मौका देने के लिए आईजी मास्टर प्लान तैयार करने में लगे है। जोन के सभी जिलों में जल्द ही आईजी का मास्टर प्लान लागू हो जाएगा।

प्रोफेशनल क्राइम में रजिस्टर करें एफआईआर

प्रोफेशनल क्राइम के मामलों में एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आईजी ने निर्देश जारी करके कहा है कि लूट, नकबजनी, चोरी, मर्डर के मामलों में फौरन केस दर्ज किया जाएगा। पान की गुमटी का ताला टूटने जैसे मामलों पुलिस लापरवाही करती है। पेशेवर क्रिमिनल को पता होता है कि वह कितने दिनों में जेल से छूट सकता है। अपराधियों के इस मनोभाव को बदलने के लिए अलग से काम करने का निर्देश आईजी ने दिया।

मुकदमों के फालोअप पर फोकस होगी पुलिस

आईजी ने कहा है कि सिर्फ मुकदमा दर्ज करने पुलिस की जिम्मेदारी पूरी नहीं होती। इसलिए हर मामले का फॉलोअप किया जाएगा। बीट कांस्टेबल से लेकर आईजी लेवल तक हर अफसर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। मर्डर, सुसाइड के मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के बजाय अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। बदमाशों के पकड़े जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी भी पूछताछ करेंगे। कई बार बदमाशों से सिर्फ दरोगा या एसओ बात करके जेल भेज देते हैं। आईजी ने जोर दिया कि पुलिस इस तरह से काम करेगी कि एक बार पकड़े जाने पर क्रिमिनल अपराध छोड़ने पर मजबूर हो जाए।