- गिरधरगंज बाजार का आईजी मोहित अग्रवाल ने लिया जायजा
- पूरी तरह अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
GORAKHPUR: जाम निस्तारण में लगी ट्रैफिक पुलिस आईजी की परीक्षा में पहले ही दिन पास हो गई। आईजी ने सोमवार को खुद कूड़ाघाट स्थित गिरधरगंज बाजार का इंस्पेक्शन किया। करीब पौन घंटा तक चली जांच के दौरान अतिक्रमण से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था दुरुस्त मिलने पर उन्होंने संतोष जताया। वहीं, कुछ प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण ना हटने पर उन्होंने हैरत जताते हुए वहां भी कार्रवाई के निर्देश दिए। इंस्पेक्शन के बाद उन्होंने पुलिस को सौ में 80 नंबर दिए जिससे ट्रैफिक पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
बाजार में की पूछताछ
आईजी मोहित अग्रवाल सोमवार दोपहर एसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश द्विवेदी के साथ गिरधरगंज बाजार पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही एसपी सिटी ने फोर्स के साथ मिलकर बाकी बचे अतिक्रमण भी हटवा दिए थे। पटरियां खाली होने के चलते सड़क की चौड़ाई काफी ज्यादा नजर आ रही थी। आईजी बाजार में उतरते ही लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। नवनियुक्त यातायात सलाहकार भी उनके पीछे हो लिए। उन्होंने मौजूद पब्लिक से ट्रैफिक में सुधार होने के संबंध में सवाल पूछा जिस पर लोगों ने बताया कि बीते दिनों में काफी बदलाव हुआ है। जाम के अलावा लोगों ने सांड़ों के आतंक की बात कही। इस पर आईजी ने नगर निगम से बात कर समाधान का भरोसा दिया।
जनता के भी रहे सवाल
आईजी के निरीक्षण में पता चला कि गन्ना शोद्य संस्थान की तरफ तो अतिक्रमण हट गया लेकिन स्थाई दुकानों की स्थिति जस की तस है। संयोग से जहां आईजी को बैठाया गया था वहीं पर अतिक्रमण था। इसे देखकर अभी वह सवाल करते इसके पहले ही एक व्यक्ति ने कह दिया कि अतिक्रमण सिर्फ गरीबों का हटा है अमीर तो वैसे ही हैं। इस पर उन्होंने एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक ये सारे अतिक्रमण हटावाने के निर्देश दिए।
वर्जन
इंस्पेक्शन के दौरान सबकुछ ठीकठाक मिला है। जो कमियां मिली हैं उसे सुधारने का सुझाव दिया गया है।
- मोहित अग्रवाल, आईजी जोन