- सराहनीय कार्य पर 37 को मिला सम्मान

- आईजी से हाथ मिला गदगद हुए चौकीदार

GORAKHPUR: अच्छे कामों से वर्दी की चमक बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आईजी ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में पहली बार थानों के चौकीदार और होमगार्ड की हौसला आफजाई हुई। आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि यूपी पुलिस प्रोफेशनल और अच्छी है लेकिन कुछ लोगों के गलत कामों से पूरे विभाग की बदनामी होती है। एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी पूरे विभाग को प्रेजेंट करती है। किसी गलत काम से कर्मचारी की नहीं बल्कि पूरे पुलिस डिपार्टमेंट की बदनामी होती है। बदमाशों में डर पैदा करते हुए आम जनता में अच्छी छवि बनाने की जिम्मेदारी सभी पुलिस कर्मचारियों की है। इस बात का हमेशा ख्याल रखते हुए हर वर्दी वाले को अच्छा काम करना चाहिए। कार्यक्रम को डीआईजी शिव सागर सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन सीओ कोतवाली अशोक पांडेय ने किया।

आईजी से पुरस्कार पाकर हुए गदगद

तीन माह के भीतर सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले जोन के 38 पुलिस कर्मचारियों को आईजी ने सम्मानित किया। दो एसपी, पांच इंस्पेक्टर, 20 एसआई, एक हेड कांस्टेबल प्रोन्नत वेतनमान, 10 कांस्टेबल और आठ होमगा‌र्ड्स और चौकीदारों को सम्मानित किया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि थानों के चौकीदार और होमगार्ड भी चुने गए। सीनियर पुलिस अफसरों की मौजूदगी में पुरस्कार लेते हुए होमगार्ड्स, जवान और चौकीदार भावुक हो उठे। कार्यक्रम में प्रभारी एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

गोरखपुर जिले में इनको मिला सम्मान

सीओ कैंट अभय कुमार मिश्रा: झरना टोला के चौहरे हत्याकांड के खुलासे में सक्रिय भूमिका निभाने, फोरलेन पर ट्रक लूट सहित कई मामलों के खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किए गए।

एएचटीयू प्रभारी राम सुमेर त्रिपाठी: रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के लिए बिकने जा रही लड़कियों की बरामदगी

एसओ सहजनवां बृजेश सिंह यादव

पीआरओ एसएसपी राजेश कुमार मिश्र

एसआई क्राइम ब्रांच अनिल उपाध्याय

एसआई राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी इंजीनियरिंग कॉलेज

कांस्टेबल सनातन सिंह, क्राइम ब्रांच

लालमन, होमगार्ड बेलीपार

सुदर्शन पांडेय, होमगार्ड गगहा

शंभू शरण दुबे, होमगार्ड गोला

लालधर यादव, चौकीदार बेलीपार

दिल मोहम्मद, चौकीदार गोला

उमेश कुमार निषाद, चौकी पिपराइच

कोट्स

गांव में हुई हत्या के मामले में मेरे भाई का नाम आया था। उसकी गिरफ्तारी कराकर मैंने अपना फर्ज निभाया। इसलिए मुझे सम्मानित किया गया। आईजी से सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं।

शंभू शरण दुबे, होमगार्ड गोला

बड़े अफसर के हाथों से सम्मान पाना बड़े गौरव की बात है। अधिकारी और कर्मचारी तो अक्सर सम्मानित हो जाते हैं। हम लोगों को कौन पूछता है। पहली बार ऐसा मौका मिला है।

- दिल मोहम्मद, चौकीदार गोला

चौकीदार अपनी जान जोखिम में रखकर पुलिस के लिए काम करते हैं। इससे सभी लोगों का मनोबल बढ़ेगा। अधिकारियों के बीच आकर हम लोगों ने गौरव महसूस किया।

मुश्ताक अली, चौकीदार मेंहदावल

हर किसी को अच्छे काम के लिए पुरस्कृत करना चाहिए। आईजी साहब ने हम लोगों को रास्ता दिखाया। विभाग के लिए अच्छा काम करके नाम रोशन करेंगे।

- श्रीभगवान उपाध्याय, होमगार्ड