गोरखपुर (ब्यूरो). डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ। एसके यादव ने बताया कि ओ निगेटिव के लिए दूसरा ब्लड देकर एक्सचेंज करने की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति सीधे ब्लड बैंक में आकर इसे प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही हमारे यहां बाकी सारे ब्लड ग्रुप अवलेबल हैं मगर उसके लिए ब्लड एक्सचेंज करना पड़ेगा। कुछ दिन पहले ही यहां 72 यूनिट ब्लड खराब होने वाला था इसीलिए उसको बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया ताकि वहां वह किसी मरीज के काम आ सके।
एवलेबल ब्लड ग्रुप
ए पॉजिटिव 51
बी पॉजिटिव 58
ओ पॉजिटिव 50
ओ निगेटिव 4
एबी पॉजिटिव वीआईपी ड्यूटी के लिए सुरक्षित