गोरखपुर (ब्यूरो)। डेंगू के दो केस मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट प्रयास शुरू कर दिया है। मलेरिया विभाग और नगर निगम की ओर से लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उन पर सख्ती भी दिखाई जाएगी। हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी करते हुए साफ कर दिया गया है कि अगर घर, दुकान या होटल में डेंगू का लार्वा मिलेगा तो उसके मालिक पर एक हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

मिल चुके हैं सात केस

गोरखपुर में डेंगू की बात की जाए तो जनवरी से लेकर अब तक 7 केस मिल चुके हैं। इसमें चार शहर और तीन ग्रामीण एरिया के हैं। डेंगू के मरीज मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अभी से हरकत में आ गया है। सीएमओ ने डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। साथ ही डेंगू के लार्वा मिलने पर जुर्माना का आदेश दिया है। ताकि लोग जुर्माना से डर कर अपनी दुकान, घर और होटल के आसपास साफ-सफाई रखें और पानी जमा ना होने दें। सरकारी अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया की जांच और इलाज फ्री है। मलेरिया विभाग, नगर पंचायत और नगर निगम की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर लोगों को जागरूक करने में जुटी है।

किया जा रहा है सर्वे

मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि जिले के अलग-अलग एरियाज में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। लोगों के घरों में कूलर, गमलों और अन्य ऐसे स्थान, जहां पर पानी का ठहराव होता है चेकिंग की जाती जाती है ताकि लार्वा का पता लगाया जा सके। लोगों को चाहिए कि वे सहयोग करें और साफ-सफाई रखें। तभी जिले को डेंगू मुक्त बनाया जा सकता है। किसी भी जानकारी के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर सकते हैं। मलेरिया एक गंभीर बुखार है जोकि मादा एनाफिलेक्सिस मच्छर के काटने से फैलता है। यह बुखार फैलाने वाला मच्छर बरसात के मौसम में पनपता है। रोजना या तीसरे दिन बुखार, ठंड लगना, उल्टी और सिरदर्द, बुखार कम होने के बाद थकान ओर कमजोरी, बुखार कम होने पर पसीना आना इसके लक्षण है।

यह है सिंप्टम्स -

डेंगू एक बुखार है जो एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। डेंगू के सामान्य लक्षणों में तेज सिरदर्द ओर तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द, आंख, नाक, मुंह ओर मसूड़ों के पिछले हिस्से में दर्द, स्थिति बिगडऩे पर खून बहना, मतली ओर उल्टी शामिल है।

डेंगू फैलाने वाले मच्छर खड़े साफ पानी जैसे कूलर, पानी की टंकियां, फ्लावर पॉट, रेफ्रिजरेटर के पीछे ट्रे, टूटे-फूटे बर्तन और खाली टायर और पानी के ड्रम में प्रजनन करते हैं। ऐसे स्थानों पर साफ-सफाई के साथ किरासन तेल और मोबिल ऑयल डालें।

डॉ। मुकेश रस्तोगी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

बरसात में जिले को डेंगू मुक्त करने के लिए मलेरिया विभाग, नगर पंचायत और नगर निगम की टीम सर्वे कर काम कर रही है। संवेदनशील इलाके में नजर रखी गई है। लोगों को जागरुक किया जा रहा है। घर, दुकान और होटल में डेंगू के लार्वा मिले तो जुर्माने का प्रावधान है, इसलिए लोगों से अपील है कि वह घर के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। पानी को एकत्र ना होने दें।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ