-हादसे रोकने के लिए रोडवेज ने की तैयारी
-बसों में लगेगा सेंसर सिस्टम, आपात स्थिति में लग जाएगा ऑटो ब्रेक
GORAKHPUR: रोडवेज बसों को हादसों से बचाने के लिए पूरा इंतजाम किया जा रहा है। अगर सफर के दौरान ड्राइवर को झपकी आई तो बस में लगा अलार्म बज उठेगा। सभी रोडवेज बसों में ऐसा सेंसर लगाने की कवायद हो रही है, जिससे बस हादसों पर लगाम लगाया जा सके। इस सेंसर से सामने से तेज रफ्तार गाड़ी आने या बस के अनियंत्रित होने पर ऑटो ब्रेक लग जाएगा।
हो चुका है सफल ट्रायल
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक शासन स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने एक कंपनी से करार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस सिस्टम को लॉन्ग रूट की दस नई बसों में ट्रायल के लिए लगाया गया था। एक महीने के ट्रायल में किसी भी बस पर अब तक एक खरोंच तक नहीं है।
100 बसों के लिए टेंडर
ट्रायल सफल होते ही रोडवेज ने इस सिस्टम को पहले क्रम में 100 बसों में लगाने का टेंडर भी जारी कर दिया है। जल्द ही गोरखपुर सहित यूपी की 100 बसों में इसे शुरू कर दिया जाएगा.साल के अंत तक ये सिस्टम प्रदेश की सभी बसों में लगा दिया जाएगा।
कुछ ऐसे करेगा काम
-बसों में लगने वाल सेंसर स्टेयरिंग के मूवमेंट के आधार पर काम करेगा।
-बस चलते वक्त स्टेयरिंग में एक खास तरह से मूवमेंट होती है। स्टेयरिंग का मूवमेंट कुछ निश्चित वक्त के लिए रुकते ही अलार्म बजने लगेगा ताकि ड्राइवर की नींद टूट सके।
-इसके बावजूद अगर बस अनियंत्रित हुई तो किसी चीज से टकराने से पहले ही उसमें ऑटो ब्रेक लग जाएगा।
-सेंसर की रेंज तीन फीट है। सफर के दौरान सामने से आ रही किसी भी गाड़ी से ठोस वस्तु के तीन फीट करीब आने पर बस में ब्रेक लग जाएगी।
- शहर के अंदर ट्रैफिक में चलते वक्त इस सिस्टम को डिसेबल कर सकता है।
वर्जन
रोडवेज बसों से हादसे रोकने के लिए ये सिस्टम लगाया जा रहा है। पहले दस बसों में इसका ट्रायल भी लिया जा चुका है जो काफी सफल रहा। जल्द ही इसे यूपी की सभी बसों में लगा दिया जाएगा। इससे एक्सिडेंट की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी।
-के रविंद्रनायक
एमडी, यूपी रोडवेज