सेलेब स्पीक्स
दुनिया रोज नई तरक्की कर रही है। कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी के जरिए हम घर बैठे लाखों किमी दूर की घटना को भी पल में जान लेते हैं। ऐसे कल्चर ने हमें हाइटेक जरूर किया है, मगर हमको चार दीवारी में कैद कर दिया है। हम दोस्तों, पड़ोसियों के साथ घूमना-फिरना भूल गए हैं। इसका असर न सिर्फ हमारी सेहत पर पड़ रहा है बल्कि पूरा वातावरण डिस्टर्ब हो रहा है। ऐसे में आई नेक्स्ट की पहल बाइकॉथन बहुत शानदार है। जो शहर की नई पीढ़ी को सेहतमंद बनाने के साथ वातावरण को पॉल्यूशन मुक्त कराने के प्रति एक जिम्मेदार कदम है। अगर सभी लोग साइकिल से चलना शुरू कर दें तो न सिर्फ वातावरण पॉल्यूशन मुक्त हो जाएगा बल्कि कई बीमारियां भी कोसों दूर भाग जाएंगी। आई नेक्स्ट की यह कोशिश बहुत शानदार है। अगर सभी वीआईपी लोग साइकिल के प्रति लोगों को अवेयर करना शुरू कर दें तो कई बड़ी समस्याएं खुद सॉल्व हो जाएंगी। फिर चाहे पेट्रोल की कमी हो या जाम और पॉल्यूशन की समस्या।
चन्द्रविजय सिंह, कोच इंडियन रेसलिंग टीम