- आई नेक्स्ट कराने जा रहा पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट

GORAKHPUR : टोबैको पहले तो जेब पर डाला डालता है, फिर हेल्थ पर और उसके बाद आपको कैंसर का शिकार बना देता है। लोग इसके नुकसान से वाकिफ होते हुए भी धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करते हैं। सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा जैसे प्रोडक्ट्स के यूज से आज का यूथ खुद को बचा नहीं पा रहा है। इनके यूज से सेहत पर पड़ने वाला असर जानलेवा तो है ही, समाज के लिए भी सही नहीं है। टोबैको का यूज सीधे फेफड़ों पर असर करता है। ऐसे में आई नेक्स्ट आपके लिए लेकर आया है एक ऐसा मौका, जहां आप अपने फेफड़ों की जांच कर ये टेस्ट कर सकते हैं कि उनमें कितना दम है। 30 मई को आई नेक्स्ट की ओर से देवरिया बाईपास स्थित एलआईसी आफिस, गैस गोदाम गली स्थित गुरूकुल सीए-सीएस और गांधी गली स्थित एरिना एनिमेशन पर टेस्ट कैंप ऑर्गनाइज किया जाएगा। वहीं व‌र्ल्ड नो टोबैको डे के मौके पर 31 मई को दीवान बाजार स्थित संतोष होम्यो सेवाश्रम और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में टेस्ट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में पीएफटी मशीन के जरिए लोग खुद के फेफड़ों का दम जांच पाएंगे। प्रोग्राम में सिटी के फेमस चेस्ट स्पेशलिस्ट, ईएनटी सर्जन, फिजीशियन, डेंटल सर्जन की टीम चेकअप के लिए उपस्थित रहेगी।

ये डॉक्टर करेंगे चेकअप

एलआईसी ऑफिस - डॉ। संजीव गुप्ता (फिजीशियन)

- डॉ। संतोष शंकर रे (ईएनटी)

- डॉ। अनुराग श्रीवास्तव (डेंटिस्ट)

गुरुकुल सीए/सीएस - डॉ। बीके सुमन (फिजीशियन)

- डॉ। शार्दुलम श्रीवास्तव (चेस्ट)

- डॉ। मनीष लाल (डेंटिस्ट)

एरिना एनिमेशन - डॉ। संदीप श्रीवास्तव (फिजीशियन)

- डॉ। नदीम अर्शद (चेस्ट)

- डॉ। नितिन मिश्रा (डेंटिस्ट)

संतोष होमियो सेवाश्रम - डॉ। रामरतन बनर्जी

- डॉ। परवेज इकबाल (डेंटिस्ट)

नवीन कृषि उपज मंडी - डॉ। वीएन अग्रवाल (चेस्ट)

- डॉ। पीएन जायसवाल (ईएनटी)

- डॉ। गिरीश चंद्र द्विवेदी (डेंटिस्ट)