-फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आई नेक्स्ट ने आयोजित किया था माई सिटी माई फ्रेम कान्टेस्ट
newsroom@inext.co.in
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित किए गए कान्टेस्ट 'माई सिटी माई फ्रेम' का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस कान्टेस्ट में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। चार प्रदेशों के 12 शहरों से लोगों ने अपनी एंट्रीज भेजीं। पहला प्राइज जीता है पटना के कुमार गौतम ने, जबकि इलाहाबाद के सोमेंद्र सिंह सोनू दूसरे नंबर पर रहे। अपने कैमरे से बेहतरीन फोटो लेकर तीसरे नंबर पर रहीं रांची की स्मृति कुमारी।
कैसे हुआ कान्टेस्ट
आई नेक्स्ट ने 'माई सिटी, माई फ्रेम' कान्टेस्ट का आयोजन फोटोग्राफी के उन शौकीनों के लिए किया था जिनमें खूबसूरत लम्हों और बोलती तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने का हुनर है। इसके लिए लोगों को अपने प्रोफेशनल कैमरे या फिर मोबाइल फोन से अपने शहर की लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई बेहतरीन फोटो खींचकर मेल या व्हाट्सअप के जरिए आई नेक्स्ट को भेजनी थी। इस दौरान लोगों ने कई तरह की खूबसूरत फोटोज हमसे शेयर कीं।
ऐसे हुआ विनर्स का सेलेक्शन
विनर्स का सेलेक्शन फेसबुक पर उनकी फोटो को मिले सबसे ज्यादा लाइक्स के आधार पर किया गया है। दरअसल, पार्टिसिपेंट्स की फोटोग्राफ्स को आई नेक्स्ट ने अपनी फेसबुक वॉल पर अपलोड किया था। इसके बाद कान्टेस्ट के तहत लोगों को बेस्ट फोटो चुनने के लिए फोटो को लाइक करना था। जिस फोटो को जितने अधिक लाइक मिले वह फोटो ही विनर साबित हुई। इस तरह पटना के कुमार गौतम की फोटो को लोगों ने सबसे अधिक पसंद कर उन्हें कान्टेस्ट का विनर बना दिया।