- एग्जाम का नहीं बल्कि हेल्थ चेकअप के बाद मिला रिपोर्ट कार्ड
GORAKHPUR: 'लाइफब्वॉय प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर' के पहले दिन सिटी के पांच स्कूलों में हेल्थ चेकअप का प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कराया गया। कैंप में डेंटिस्ट, ईएनटी स्पेशलिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, फिजिशियन और आर्थो स्पेशलिस्ट ने बच्चों का चेकअप किया। इस चेकअप की सबसे खास बात रही कि इसमें उन्हें हेल्थ रिपोर्ट दी गई। यह रिपोर्ट उनके पैरेंट्स को उनके लाड़ले की सेहत दुरुस्त रखने में मदद करेगी। कैंप में हजारों स्टूडेंट्स का चेकअप किया गया। 'लाइफब्वॉय प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर' को लेकर स्कूली बच्चों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। यहां भी मासूमों ने अनुशासन का परिचय दिया। वे लाइन में लगे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और डॉक्टर्स एक एक करके बच्चों को जांच कर उनकी हेल्थ रिपोर्ट दे रहे थे। इस कैंप की सबसे खास बात रही कि मासूमों के बीच खुद को पाकर डॉक्टर्स फूले नहींसमा रहे थे।
फ्रैंक फर्ट पब्लिक स्कूल
'लाइफब्वॉय प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर' को लेकर बच्चे सुबह से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही डेंटिस्ट डॉ। आशीष कुमार शाही, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ। डीके भागवानी और आई स्पेशलिस्ट डॉ। एएल राजन पहुंचे, बच्चों ने कतार लगाना शुरू कर दिया। हाथ में आई नेक्स्ट द्वारा दिए गए हेल्थ रिपोर्ट कार्ड लिए बच्चे बारी बारी से डॉक्टर के पास जा रहे थे और चेकअप करा रहे थे। डॉक्टरों की टीम ने सभी बच्चों का कंपलीट चेकअप किया और उनकी सेहत को लेकर रिमार्क दिया। स्कूल के मैनेजर विनीत मिश्रा ने आई नेक्स्ट को थैंक्स किया और कहा कि बच्चों के लिए ऐसे प्रोग्राम जरूरी हैं।
स्टेपिंग स्टोन इंटर कालेज, मानीराम
'लाइफब्वॉय प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर' को लेकर स्टूडेंट्स ही नहीं स्कूल स्टाफ में जोश था। मार्निग में डॉ। महानंद समददार की टीम ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया। स्कूल की प्रिंसिपल संगीता प्रसाद की देख-रेख में कैंप में बच्चों ने डॉक्टर से अपनी प्रॉब्लम शेयर की तो उन्हें हेल्थ के लिए रिमार्क मिले। हेल्थ रिपोर्ट में डॉक्टर ने बच्चों में होने वाली प्रॉब्लम और उससे केयर करने के लिए पैरेंट्स के लिए रिमार्क भी लिखे। इस प्रोग्राम के बारे में स्कूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने आई नेक्स्ट की तारीफ की। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए।
पैराडाइज पब्लिक स्कूल
मंडे को पैराडाइज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खुलकर अपनी प्रॉब्लम डॉक्टरों से शेयर की। मौका था 'लाइफब्वॉय प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर' का। इस स्कूल में फिजिशियन डॉ। एसके श्रीवास्तव और डेंटिस्ट डॉ। मनीष लाल ने बच्चों की सेहत जांची। स्कूल में ख्00 से अधिक बच्चों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया। स्कूल की पि्रंसिपल साधना भारद्वाज ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की काफी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। इसी बहाने उनका साल मेंएक बार टेस्ट हो जाता है। स्कूल के डायरेक्टर ई। पीडी भारद्वाज ने कैंप के लिए आई नेक्स्ट की जमकर तारीफ की।
किड्स कैंप एकेडमी
सिटी की गांधी गली स्थित किड्स कैंप एकेडमी में आई नेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की गई। इसमें डेंटिस्ट डॉ। मनोज मल्होत्रा, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ। कफील खान और आई स्पेशलिस्ट डॉ। जीके गुप्ता ने स्टूडेंट्स का फिजिकल चेकअप किया। इसमें 90 परसेंट स्टूडेंट्स परफेक्ट पाए गए, जबकि क्0 परसेंट स्टूडेंट्स में छोटी-मोटी प्रॉब्लम मिलीं। इसमें जहां कुछ के दातों में प्रॉब्लम थी, वहीं कुछ की आई साइट भी वीक मिली। इन्हें डॉक्टर्स ने मेडिसिन प्रिस्काइब करने के साथ प्रिकॉशन भी बताए। स्कूल की डायरेक्टर रुचि अरोड़ा ने डॉक्टर्स का थैंक्स किया और आई नेक्स्ट की इस एक्टिविटी को खूब सराहा।
शिवालिक पब्लिक स्कूल
सिटी के डिफरेंट स्कूलों में 'लाइफब्वॉय प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर' प्रोग्राम के दौरान जटाशंकर चौराहा स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में सैंकड़ों बच्चों के दांत, आंख और नाखून का चेकअप किया गया। चेकअप के दौरान डॉ। मनमोहन बर्नवाल, डॉ। संजीव कुमार व डॉ। रत्नेश तिवारी ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया। इनमें ज्यादातर बच्चों के दांतों में कैविटी की शिकायत पाई गई। कुछ के हेल्थ में बेहतर सुधार के लिए सुझाव दिए गए। स्कूल की मैनेजर निर्मल साहनी ने आई नेक्स्ट की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि स्कूलों में ऐसे प्रोग्राम आयोजित होने चाहिए।
आज होगा आप के मासूमों का हेल्थ चेकअप
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: 'लाइफब्वॉय प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर' प्रोग्राम के अंतिम दिन क्8 नवंबर को सिटी के म् डिफरेंट स्कूलों में चलाया जाएगा। क्8 नवंबर यानी ट्यूज्डे को प्रोग्राम में दर्जनों स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स हजारों बच्चों का हेल्थ चेकअप करेंगे। बच्चों की हेल्थ जांच करके डॉक्टर्स उनके रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से पैरेंट्स को इसकी जानकारी देंगे। ताकि पैरेंट्स अपने मासूमों की हेल्थ केयर के लिए पहले से ज्यादा एक्टिव हो सके।
इन स्कूल्स में होगा हेल्थ चेकअप
- हैरीटेज स्कूल, क्0 नंबर बोरिंग, साकेतपुरी कॉलोनी गोरखनाथ
- एस.एस एकेडमी, विजय चौक, गैस गोदाम गली
- एन.टी चिल्ड्रेन एकेडमी, नासिर लाइब्रेरी, उचवा, तिवारीपुर
- ओंकार शिक्षा निकेतन, पीएसी कैंप, बिछिया
- मॉडन हैरीटेज स्कूल, एल्मुनियम फैक्ट्री, बशारतपुर
- अलमा मेटर स्कूल, मानीराम
चेकअप पैनल में होंगे डॉक्टर्स
- डॉ। अनूप जालान
- डॉ। अनुराग श्रीवास्तव
- डॉ। पराग अग्रवाल
- डॉ। विक्रांत सिन्हा
- डॉ। संजीव गुप्ता
- डॉ। प्रभु नारायण
- डॉ। विनय सिंघानिया
- डॉ। गोपी भगत
- डॉ। आशीष अग्रवाल
- डॉ। सी.डी पाठक
- डॉ। पी.के माथुर
- डॉ। प्रसन्नजीत
- डॉ। रोहिताश गुप्ता
- डॉ। आर.के मिश्रा
- डॉ। ए.के द्विवेदी
- डॉ। मुदित गुप्ता
- डॉ। एस। के तिवारी