गोरखपुर (ब्यूरो)।जब पुलिस पहुंची तो घर पर ना परिजन मिले और ना ही महिला की बॉडी। देर शाम पता चला कि पति ने दोस्त के साथ मिलकर महिला की बॉडी जला दी। आनन-फानन में पुलिस ने महिला की जली हुई राख एकत्रित कर फॉरेंसिक टीम को भेजा। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति हरेंद्र, दोस्त पिंटू, ससुर गर्ग मुनि, सास हसना, रामअवतार और अंतिमा के खिलाफ हत्या कर बॉडी छिपाने का मुकदमा दर्ज किया है।

सुबह 10 बजे किया था सुसाइड

उरुवा इलाके के बंजरिया गांव के लोगों ने शनिवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि हरेन्द्र बेलदार की पत्नी सुमित्रा देवी (38) ने 10 बजे के करीब आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों के मुताबिक हरेन्द्र अपनी पत्नी की लाश को बाइक पर बीच मे रखकर कहीं चला गया। पुलिस हरेंद्र के घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। उनकी तलाश में पुलिस ने उरुवा, बेलघाट, सिकरीगंज एरिया छान मारा, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल पाया।

रात में पिता ने दी तहरीर

रात में ही महिला के पिता संतकबीरनगर के घनघटा के गर्थवलिया निवासी गंगाधर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि 22 वर्ष पूर्व सुमित्रा की शादी हरेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही हरेंद्र सुमित्रा को पीटता था। नाराज होकर सुमित्रा मायके आ गई थी। कुछ दिन पहले पति हरेन्द्र उसे मना कर मायके से ले गया था। आरोप है कि हरेंद्र ने शनिवार को फोन कर बताया कि सुमित्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब पिता बेटी के घर पहुचे तो वहां कोई नही था।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

पिता का आरोप है कि हरेंद्र ने पत्नी सुमित्रा की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सीओ गोला अजय कुमार सिंह ने बताया कि पति ने शव को राजघाट पर जला दिया है। राख का सेंपल लिया गया है। हत्या और शव छिपाने का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।