- जिला, मंडल, स्टेट कॉम्प्टीशन के बाद सेलेक्टेड खिलाड़ी बनेंगे कैंप का हिस्सा
- 25 मार्च से लगेगा कैंप, इस बार नहीं मिला बास्केटबाल का कैंप
GORAKHPUR : नेशनल गेम्स में मेडल जीतने की तरह स्पोर्ट्स हॉस्टल में एडमिशन लेना भी आसान नहीं है। विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए खिलाड़ी का सेलेक्शन फाइनल कैंप में किया जाता है। कैंप में एक चूक और पूरी मेहनत बेकार। ऐसी ही कड़ी मेहनत का नजारा गोरखपुर में भी देखने को मिलेगा। स्पोर्ट्स हॉस्टल में एडमिशन के लिए कुश्ती का फाइनल कैंप गोरखपुर में लगेगा। कैंप के बाद गोरखपुर में ही हॉस्टल में एडमिशन के लिए फाइनल सेलेक्शन होगा।
कुश्ती का लगेगा कैंप
स्टेट लेवल में कुश्ती में सेलेक्ट खिलाडि़यों का कैंप गोरखपुर में लगेगा। क्भ् दिन कैंप के बाद एडमिशन की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। लास्ट इयर बास्केटबाल का फाइनल कैंप भी गोरखपुर में लगा था, मगर इस साल बास्केटबाल का कैंप गोरखपुर कैंसिल कर वाराणसी को मिल गया है। फाइनल कैंप मार्च के लास्ट वीक में लगेगा जबकि जिला लेवल कॉम्प्टीशन फरवरी में स्टार्ट हो जाएंगे। गोरखपुर में कुश्ती का कैंप ख्भ् मार्च से 8 अप्रैल के बीच लगेगा। कैंप में खिलाडि़यों को ट्रेनिंग गोरखपुर के हरीराम यादव और मेरठ के जयप्रकाश यादव देंगे। पूरा कैंप रीजनल स्पोर्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह की देखरेख में होगा। वहीं वाराणसी में लगने वाले बास्केटबाल कैंप में गोरखपुर के दिलीप खिलाडि़यों को ट्रेनिंग देंगे।
एडमिशन की राह में कई मुश्किलें
स्पोर्ट्स हॉस्टल में एडमिशन मतलब स्पोर्ट्स में करियर को सही राह मिल गई, कुछ ऐसा ही समझा जाता है। अगर यह सच है तो जंग भी मुश्किल होगी। हॉस्टल में एडमिशन के लिए पहले डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कॉम्प्टीशन होता है। इसके बाद सेलेक्ट खिलाड़ी मंडल लेवल पर अपना दम दिखाते हैं। वहां जीतने के बाद स्टेट लेवल पर कॉम्प्टीशन होता है। वहां सेलेक्ट होने के बाद कैंप में फाइनल सेलेक्शन होता है। हर लेवल पर गेम की स्पेशलिटी के साथ फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है। हर कैटेगरी में पास होने के बाद ही हॉस्टल में एडमिशन होता है।
स्पोर्ट्स हॉस्टल में एडमिशन के लिए विभिन्न लेवल पर कॉम्प्टीशन के बाद सेलेक्ट खिलाडि़यों का फाइनल कैंप गोरखपुर के स्टेडियम में लगेगा। क्भ् दिन की ट्रेनिंग के बाद हॉस्टल एडमिशन की लिस्ट जारी की जाएगी।
अश्विनी कुमार सिंह, रीजनल स्पोर्ट्स अफसर