गोरखपुर (ब्यूरो)।शुक्रवार को तो जिले में करीब 20 जगहों पर गेहूं की फसलों पर आग ने कहर बरपाया। इससे सैकड़ों एक फसल बर्बाद हो गई। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को काबू किया। पीडि़त किसानों का कहना है कि मेहनत से फसल को उगाया और आग ने उनकी सारी मेहनत बर्बाद कर दिया। अगर मुआवजा भी मिलेगा तो उसकी रकम इतनी कम होती है कि उससे गुजारा मुश्किल होता है। इधर, जिले में आग की सूचना पर दिनभर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां दौड़ती रहीं। सीएफओ एके सिंह खुद दिन भर कंट्रोल रूम पर आने वाली जानकारी पर दमकल कर्मियों को दिशानिर्देश देत रहे।

चौरीचौरा के बघाड़ में 15 एकड़ फसल जलकर राख

चौरीचौरा क्षेत्र के बघाड़ व बिलारी गांव के सीमा पर खेतों खड़ी में गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई। जिसमें दस किसानों का लगभग 15 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। आग 11 बजे दिन में लगी और 12 बजे जाकर आग पर काबू पाया गया। एक घंटे तक ग्रामीण पुलिस की मदद आग बुझाने के लिए संघर्ष करते रहे। अबूझ हाल में लगी आग के शिकार हुए किसानों में बघाड़ गांव निवासी परमानन्द पटेल, ब्रम्हानन्द पटेल, दयानन्द पटेल, हीरा यादव व जंगबहादुर यादव सहित दस किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। जिसमे परमानंद पटेल की अकेले 6 एकड़ फसल जल कर रख हुई है। बघाड़, बिलारी, सरैया व महुववा बुजुर्ग गांव के सैकड़ों किसान आग बुझाने में लग गए थे। अगर आग नहीं बुझती तो इन सभी गांवों के सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती। सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ी भी पहुंची। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

झंगहा में एक बीघा फसल जली

झंगहा थाना क्षेत्र के गहिरा गांव के मल्ल टोला में शुक्रवार दोपहर में आग लगने से करीब 1 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। गहिरा मल्ल टोला निवासी गोरख पासवान, शिवदास पासवान व रामचयीत पासवान का टोले के ही बगल में खेत था। शुक्रवार दोपहर में अज्ञात कारण से खड़ी फसल में आग लग गई जिससे तीनों का करीब सात सात कठ्ठा खेत जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मौके पर झंगहा पुलिस भी मौजूद रहीं।

चिलुआताल एरिया में खड़ी की गई गाड़ी

कैंपियरगंज, खजनी, पाली, सहजनवां, गगहा, बड़हलगंज, उरुवा समेत करीब 20 जगहों पर आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली। सभी जगहों पर टीम पहुंची और आग को काबू किया। वहीं चिलुआतल इलाके में फायर बिग्रेड की एक गाड़ी दिनभर खड़ी की गई। ताकि आग लगने की जानकारी पर तत्काल मौके पर पहुंचा जा सके। हालांकि इस एरिया में आग की सूचना नहीं मिली।

आग की यहां दे सकते हैं जानकारी

112 टोल फ्री नंबर

सहजनवां/गीडा- 9454418792

बांसगांव- 9454418793

गोला-9454418794

कंट्रोल रूम-9454418790

इनसे बुझाई जाती है आग

वाटर ब्राउजर - 2

होम टेंडर -3

वाटर पार्ट 7 (4.50 हजार लीटर)

मिनी वाटर टेंडर 5 (2 हजार लीटर)

हाई प्रेशर की गाडिय़ां 6

बुलेट मोटर साइकिल 5

स्थायी फायर स्टेशन

गीडा

गोला

बांसगांव

गोलघर

सीजनल फायर स्टेशन

चौरीचौरा, कैँपियरगंज, खजनी, बड़हलगंज, गगहा

जिले में जहां से भी आग की सूचना मिल रही है, तत्काल गाडिय़ां रवाना की जा रही है। हालांकि अधिकाशं जगहों पर फायर स्टेशन से जिससे आसानी से गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग को काबू कर रही है। लोगों भी जागरूक हों, किसी को खेत के आसपास बीड़ी सिगरेट पीता देंखे तो तत्काल रोकें। सावधानी से ही किसी घटना को रोका जा सकता है।

एके सिंह, सीएफओ