- दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेंस हाउसफुल, मुंबई जाने वाली ट्रेंस में भी राहत नहीं

- बाहर लटक के गए पैसेंजर्स, उन्हें प्रॉपर बैठाने में आरपीएफ को करनी पड़ी जद्दोजहद

GORAKHPUR : होली सेलिब्रेशन के बाद अपने वर्क पर लौटने वाले पैसेंजर्स का हुजूम गोरखपुर जंक्शन पर उमड़ने लगा है। इस सीरीज में गोरखपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेंस में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, वहीं जंक्शन से ओरिजनेट होने वाली ट्रेंस से सफर करने के लिए कई घंटे पहले से ही पैसेंजर्स लाइन में लगे दिखे। वहीं टिकट काउंटर पर भी भारी भीड़ लगी रही। इसके लिए आरपीएफ की टीमें एक्टिव नजर आई और उन्होंने सभी जगह पैसेंजर्स को संभाले रखा।

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेंस रहीं चैलेंज

होली के बाद बढ़ी भीड़ को काबू करने के लिए यूं तो सुबह से ही आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार और उनकी टीम मुस्तैद दिखी, मगर उनका असल इम्तेहान गोरखपुर से चलने वाली गोरखधाम से शुरू हुआ। इसके बाद कुशीनगर और फिर एलटीटी में पैसेंजर्स को बैठाने के लिए आरपीएफ को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इस दौरान जनरल कोचेज में सफर करने वाले पैसेंजर्स को लाइन लगवाकर डिब्बों में बैठाया गया, जिससे कि अफरा-तफरी जैसा माहौल न हो जाए।

सभी ट्रेंस रही ओवर लोडेड

गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेंस में भीड़ की शुरुआत हो चुकी है। रेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो यह आलम वेंस्डे तक जारी रहेगा। होली के बाद घर और वर्किंग प्लेस पर लौटने वाले पैसेंजर्स की वजह से भीड़ हो गई है, जो एक दो दिनों में छट जाएगी। इसके बाद नॉर्मल रूटीन वाले लोग ही रह जाएंगे। क्ख्भ्भ्भ् गोरखधाम, क्ख्भ्म्भ् बिहारसंपर्क क्रांति, क्ख्भ्भ्फ् वैशाली एक्सप्रेस, क्क्0क्म् कुशीनगर, क्ख्भ्भ्7 सप्तक्रांति और क्ख्भ्ब्क् गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में पैसेंजर्स की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। इसमें कई जनरल कोचेज में तो पैसेंजर्स गेट तक ठसाठस भरे नजर आए।

सघन चेकिंग अभियान

मनमानों पर नकेल कसने के इरादे से गोरखपुर से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेंस में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एरिया मैनेजर जेपी सिंह की अगुवाई में करीब ख्0-ख्भ् टीटीई की टीम ने सभी ट्रेंस के जनरल, फीमेल और डिसएबल कोचेज में चेकिंग की। इस दौरान बगैर टिकट सफर कर रहे पैसेंजर्स को उतारकर चालान किया गया, वहीं फीमेल और डिसएबल कोचेज में अनऑथराइज वे में सफर कर रहे पैसेंजर्स को बाहर निकालकर उनसे जुर्माना वसूला गया। वहीं रिज‌र्व्ड कोच के पैसेंजर्स को भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी चेकिंग की गई।