गोरखपुर में 550 लोगों ने घोषित की 230 करोड़ रुपए के काले धन की

देवरिया के लोगों के भी विदेशी बैंकों में जमा है करोड़ों रुपए काला धन

-हर साल 50 लोग देते हैं एक करोड़ टैक्स

-2010 में 15 लोग देते थे एक करोड़ टैक्स

GORAKHPUR: काले धन के मामले में गोरखपुर वासी भी कम नहीं है। गोरखपुर के 550 लोगों का विदेशी बैंकों में 230 करोड़ रुपए जमा है। यह खुलासा खुद लोगों ने आयकर विभाग को जानकारी देकर किया है।

एक जून से 30 सितंबर तक चलने वाली केंद्र सरकार की आय घोषणा योजना के तहत लोगों ने अपने काला धन को घोषित किया है। अब सरकार इनसे 45 प्रतिशत टैक्स वसूलेगी। इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि इस योजना के तहत काला धन घोषित करने वाले लोगों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

सिटी के एक व्यक्ति के पास 50 करोड़ काला धन

केंद्र सरकार की इस योजना का जिस तरह से लोगों ने साथ दिया है, उसको लेकर इनकम टैक्स आफिस में काफी उत्साह है। इनकम टैक्स के क्लर्क ने बताया कि सरकार के काला धन सामने लाने की योजना बहुत हद तक सफल रही है। हालांकि योजना की शुरुआत बहुत धीमी गति से हुई, लेकिन अंतिम समय में लोगों का काफी रूझान आया। सूत्रों का कहना है कि गोरखपुर के एक व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपए काला धन घोषित किया है, जबकि दूसरे नंबर वाला लगभग 30 करोड़ रुपए की आय घोषित किया है।

अब 45 प्रतिशत देना होगा टैक्स

इस योजना के तहत जिन लोगों ने अपनी आय घोषित की है। उनको 45 प्रतिशत टैक्स देना होगा। अब अगर कहीं काला धन मिलेगा तो आयकर विभाग पूरा धन जब्त कर लेगा। इस योजना के तहत टैक्स का 25 प्रतिशत नवंबर 16 में, 25 प्रतिशत मार्च 17 में और शेष रकम टैक्स का पचास फीसदी सितंबर 17 तक जमा करना होगा। योजना में घोषित संपत्तियां व धन कर में छूट भी मिलेगी। साथ ही इनके आय की जांच भी नहीं की जाएगी।

50 लोग हर साल देते हैं करोड़ रुपए टैक्स

शहर में करोड़पतियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इनकम टैक्स के आंकड़ों की मानें तो गोरखपुर इनकम टैक्स विभाग में हर साल 50 ऐसे लोग हैं, जो हर साल एक करोड़ से अधिक टैक्स जमा करते हैं। पिछले तीन साल में संख्या दोगुनी हो गई है। 2010 में लगभग 10 से 15 लोग ही एक करोड़ रुपए टैक्स जमा करते थे।

कुछ लोग चिह्नित

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने शहर के करीब सौ लोगों को चिह्नित किया है, जिनके पास काला धन होने की संभावना है। लेकिन ये लोग सामने अभी नहीं आ पाए हैं। जल्द इन पर कार्रवाई की जाएगी।

आसपास के जिलों के भी लोग शामिल

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अफसर ने बताया कि गोरखपुर ही नहीं देवरिया, कुशीनगर और आजमगढृ के कुछ लोगों के पास भी काला धन है। वे लोग भी सामने आए हैं।

वर्जन

केंद्र सरकार की एक जून से 30 सितंबर तक चलाई जाने वाली आय घोषणा योजना काफी सफल रही है। लोग इस योजना को लेकर काफी उत्साहित रहे हैं। योजना में शामिल लोगों के नाम और पते की पूरी तरह से विभाग की तरफ से गोपनीय रखा जाएगा।

रामेंद्र विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त इनकम टैक्स