आई एक्सक्लूसिव
- एमएचआरडी ने सोशल वालंटियर्स के लिए शुरू की मुहिम
- समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी समझने वालों को ऑफर
- इसके लिए एचआरडी मिनिस्ट्री ने शुरू की 'विद्यांजलि' मुहिम
GORAKHPUR: एजुकेशन क्वालिटी, इसका सिस्टम और फैकेल्टी, एजुकेशन सिस्टम की यह तीन बुनियाद ऐसी हैं, जिसकी वजह से सरकारी और कॉन्वेंट स्कूल के बीच की खाई दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही है। हर शख्स अपने लाडले को सिर्फ कॉन्वेंट स्कूल में ही दाखिला दिलवाना चाहता है, इसकी वजह से सरकारी स्कूलों में बच्चे मिल नहीं रहे हैं और इनकी हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। इस फासले को कम करने और सरकारी स्कूलों में भी कॉन्वेंट जैसी क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराने के लिए एचआरडी मिनिस्ट्री ने पहल की है। इसके तहत उन्होंने 'विद्यांजलि' मुहिम की शुरुआत की है। इसमें न सिर्फ स्टूडेंट्स को रिनाउंड टीचर्स एजुकेशन देंगे, बल्कि उन्हें सभी फील्ड में खुद को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा।
बनाए जाएंगे स्कूल वालंटियर्स
एमएचआरडी की मुहिम 'विद्यांजलि' के तहत स्कूल वालंटियर्स बनाए जाएंगे। सर्व शिक्षा अभियान के साथ इस मुहिम को जोड़ा गया है। इसमें सोशल वर्क करने वाले या लोगों को एजुकेट करने की चाहत रखने वालों को प्रमोट किया जाएगा। एजुकेशन फील्ड में वर्क कर चुके इन वालंटियर्स के जरिए सरकार की यह कोशिश है कि इसके थ्रू गवर्नमेंट के अंडर रन करने वाले एलिमेंट्री स्कूल्स में स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके, जिससे आम लोगों का इंटरेस्ट सरकारी स्कूलों की ओर बढ़ सके। पाइलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 20 स्टेट्स में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसमें क्लास 1 से 8 तक के स्कूल्स को सेलेक्ट किया जाएगा।
इन स्टेट्स में शुरू होगा प्रोग्राम
- उत्तरप्रदेश
- असाम
- आंध्र प्रदेश
- बिहार
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
- गुजरात
- गोवा
- कर्नाटक
- मध्यप्रदेश
- महाराष्ट्र
- मणिपुर
- उड़ीसा
- पंजाब
- राजस्थान
- तेलंगाना
- त्रिपुरा
- उत्तराखंड
स्कूल के लिए जरूरी
- फुल टाइम हेड टीचर
- कम से कम एक फीमेल टीचर
- स्कूल के पास इंटरनेट कनेक्टिविटी हो
- सेफ स्कूल बिल्डिंग के साथ फंक्शनल टॉयलेट होना जरूरी
- स्कूल आरटीई नॉर्म्स फॉलो करता हो
इनको मिलेगा मौका
- इंडियन डायस्पोरा
- रिटायर्ड टीचर
- रिटायर्ड गवर्नमेंट ऑफिशियल्स
- रिटायर्ड डिफेंस पर्सनल्स
- रिटायर्ड पर्सनल्स
- होममेकर वुमंस
यह होगी जिम्मेदारी
- स्टूडेंट्स को पढ़ाना
- क्रिएटिव राइटिंग के जरिए स्टूडेंट्स की हेल्प
- पब्लिक स्पीकिंग
- प्ले एक्टिंग
- स्टूडेंट्स के साथ मिलकर स्टोरी बुक्स तैयार करना
स्टूडेंट्स में यह मस्ट
- पेशेंस
- इंपैथी
- लाइफ एक्सपीरियंस
ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
इस मुहिम में सरकार के साथ जुड़कर देश का भविष्य तैयार करने के लिए इंटरेस्टेड स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 'माई गवर्नमेंट' एप या वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें उन्हें न सिर्फ अपनी डीटेल सब्मिट करनी है बल्कि सिटी का नाम, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम भी मेंशन करना होगा। इसमें स्टेट गवर्नमेंट स्कूल का सेलेक्शन कर एचआरडी मिनिस्ट्री को अपडेट करेगी, जिसके बाद आसपास में रहने वाले लोगों को उन स्कूल्स में पढ़ाने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें कोई मानदेय नहीं मिलेगा। डीटेल्ड इंफॉर्मेशन http://vidyanjali.mygov.in/ पर हासिल की जा सकती है।
वर्जन
एमएचआरडी ने नई मुहिम शुरू की है। इससे सभी सरकारी स्कूलों में एजुकेशन की क्वालिटी इंप्रूव होगी। जो लोग स्टूडेंट्स को पढ़ाने की ख्वाहिश रखते हैं, उन्हें बगैर किसी मानदेय के ऐसा करना का ऑफिशियल मौका मिलेगा। एमएचआरडी की वेबसाइट या माई गवर्नमेंट एप के जरिए इस मुहिम से जुड़ा जा सकता है।
- ओपी यादव, बीएसए